KKR vs RR: जोस बटलर ने कोलकाता के मुंह से छीनी जीत, शतक जड़ अकेले राजस्थान को दिलाई जीत

IPL 2024, KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने नाबाद 107 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. बटलर ने अकेले राजस्थान को हारी हुई बाजी जिता दी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 16 Apr 2024 11:45 PM
KKR vs RR Full Highlights: राजस्थान ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया

सांसें रोक देने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रनों से हरा दिया. जोस बटलर ने नाबाद 107 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिताई. बटलर के बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के निकले. राजस्थान के लिए बटलर वन मैन आर्मी साबित हुए. केकेआर ने सुनील नरेन (109 रन) के शतक की बदौलत 20 ओवर में 223 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य का पीछा किया. 

KKR vs RR Live Score: हर्षित राणा के ओवर में आए 19 रन

19वें ओवर में हर्षित राणा ने 19 रन दे डाले. अब राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 6 गेंद में सिर्फ 9 रन बनाने हैं. जोस बटलर 54 गेंद में 98 रन पर पहुंच गए हैं. 19 ओवर में स्कोर 8 विकेट पर 215 रन है. 

KKR vs RR Live Score: स्टार्क के ओवर में आए 18 रन

18वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने 18 रन दे डाले. अब राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 12 गेंद में 28 रन बनाने हैं. जोस बटलर 48 गेंद में 79 रन पर पहुंच गए हैं. 18 ओवर में स्कोर 8 विकेट पर 196 रन है. 

KKR vs RR Live Score: अहम मौके पर नरेन ने दिलाई सफलता

मैच एकदम से राजस्थान की तरफ चला गया था. दो छक्के और एक चौका खाने के बाद नरेन ने रोवमैन पॉवेल को LBW आउट कर दिया. पॉवेल ने 13 गेंद में 26 रन बनाए. 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 7 विकेट पर 178 रन है. राजस्थान को अब 18 गेंद में जीत के लिए 46 रन बनाने हैं. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 162/6

16 ओवर में राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 162 रन हो गया है. राजस्थान को अब जीत के लिए 24 गेंद में 62 रनों की दरकार है. जोस बटलर 42 गेंद में 67 और रोवमैन पॉवेल आठ गेंद में 10 रन पर खेल रहे हैं. 

KKR vs RR Live Score: जोस बटलर ने जड़ा अर्धशतक

15वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती पर जोस बटलर ने चौका लगाकर 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर में बटलर ने चौर चौके जड़े. ओवर से कुल 17 रन आए. 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 145 रन हो गया है. बटलर 39 गेंद में 58 रनों पर हैं. साथ में पॉवेल अभी दो रन पर हैं. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान के हाथ से फिसल रहा मैच

वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने मैच लगभग राजस्थान के हाथ से छीन लिया है. 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 128 रन है. राजस्थान को अब जीत के लिए 36 गेंद में 96 रन बनाने हैं. बटलर 42 और पॉवेल दो रन पर हैं. 

KKR vs RR Live Score: तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई राजस्थान

तूफानी शुरुआत के बाद राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई है. 8 ओवर में 97 रनों पर दो विकेट गंवाने वाली राजस्थान ने 13 ओवर में 125 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. अब राजस्थान को 42 गेंद में जीत के लिए 99 रन बनाने हैं. वरुण चक्रवर्ती ने लगातार दो गेंद में दो विकेट झटके. शिमरन हेटमायर को जीरो पर और अश्विन को आठ रन पर पवेलियन भेजा.

KKR vs RR Live Score: कोलकाता की शानदार वापसी

एक समय राजस्थान का स्कोर 8 ओवर में 97 रन था. इसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की है. 12 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 4 विकेट पर 121 रन है. राजस्थान को अब जीत के लिए 48 गेंद में 104 रन बनाने हैं. बटलर 28 गेंद में 36 और अश्विन 10 गेंद में आठ रन पर हैं. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 115/4

11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 4 विकेट पर 115 रन है. राजस्थान को अब 54 गेंद में जीत के लिए 109 रन बनाने हैं. जोस बटलर 25 गेंद में 33 रनों पर हैं. साथ में आर अश्विन छह रन पर हैं.  दोनों के बीच 14 गेंद में 15 रनों की साझेदारी हुई है. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 109/4

10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 4 विकेट पर 109 रन हो गया है. अब उन्हें 60 गेंद में जीत के लिए 115 रन बनाने हैं. जोस बटलर 22 गेंद में 32 रनों पर हैं. साथ में अश्विन एक रन पर हैं.  

KKR vs RR Live Score: ध्रुव जुरेल भी लौटे पवेलियन

तूफानी रफ्तार के बीच राजस्थान ने दो विकेट गंवा दिए हैं. पहले रियान पराग आउट हुए और फिर ध्रुव जुरेल भी चलते बने. 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 101 रन है. पराग 34 और जुरेल दो रन बनाकर आउट हुए. 

KKR vs RR Live Score: रियान पराग 14 गेंद में 34 रन बनाकर आउट

8वें ओवर में 97 के स्कोर पर राजस्थान ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. रियान पराग 14 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. पराग ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. राजस्थान को अब 73 गेंद में 127 रन बनाने हैं. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 85/2

7 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट पर 85 रन हो गया है. सातवें ओवर में सुनील नरेन ने 9 रन दिए. जोश बटलर 16 गेंद में 23 और रियान पराग 10 गेंद में 23 रन पर हैं. दोनों के बीच 17 गेंद में 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

KKR vs RR Live Score: पावरप्ले में राजस्थान का स्कोर 76/2

पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स ने भले ही दो विकेट गंवा दिए, लेकिन तूफानी अंदाज में रन बनाए. 6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट पर 76 रन हो गया है. छठे ओवर में वैभव अरोड़ा ने 23 रन डे डाले. जोश बटलर 12 गेंद में 20 और रियान पराग आठ गेंद में 20 रन पर हैं. दोनों के बीच 11 गेंद में 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

KKR vs RR Live Score: संजू सैमसन आउट

पांचवें ओवर में 47 के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. कप्तान संजू सैमसन आठ गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए. सैमसन को हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 46/1

4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 46 रन हो गया है. वैभव अरोड़ा के इस ओवर में संजू सैमसन ने दो चौके लगाए. राजस्थान को अब 96 गेंद में जीत के लिए 178 रन बनाने हैं. सैमसन सात गेंद में 12 और बटलर आठ गेंद में 12 रन पर हैं. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 36/1

3 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 36 रन हो गया है. स्टार ने अपने दूसरे ओवर में 13 रन दिए. जोस बटलर ने इस ओवर में दो चौके जड़े. बटलर छह गेंद में 11 और सैमसन तीन रन पर हैं. 

KKR vs RR Live Score: यशस्वी जायसवाल आउट

दूसरे ओवर में 22 के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स ने पहला विकेट गंवा दिया है. यशस्वी जायसवाल 9 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 3 चौके और एक छक्का निकला. 

KKR vs RR Live Score: मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में दिए 11 रन

224 रनों को डिफेंड करने उतरी कोलकाता के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क करने आए. इस ओवर में 11 रन आए. यशस्वी जायसवाल ने स्टार्क पर दो चौके जड़े. 

KKR vs RR Live Score: कोलकाता ने राजस्थान को दिया

आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 224 रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 109 रनों की पारी खेली. अपनी शतकीय पारी में नरेन ने 11 चौके और 6 छक्के जड़े. यह उनके क्रिकेटिंग करियर का पहला शतक है. नरेन के बाद अंगकृश रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. अंत में रिंकू सिंह 9 गेंद में 20 रनों पर नाबाद लौटे. रिंकू ने एक चौका और दो छक्के जड़े. वहीं राजस्थान के लिए आवेश खान और कुलदीप सेन ने दो-दो विकेट झटके. 

KKR vs RR Live Score: केकेआर का स्कोर 214-5

19 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 विकेट पर 214 रन हो गया है. रिंकू सिंह पांच गेंद में 12 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं वेंकटेश अय्यर पांच गेंद में आठ रन पर हैं. 19वें ओवर में आवेश खान ने 16 रन दिए. 

KKR vs RR Live Score: सुनील नरेन आउट

18वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोलकाता ने 195 रनों पर पांचवां विकेट गंवाया. सुनील नरेन 56 गेंद में 109 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 13 चौके और 6 छक्के निकले. अब रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं.  

KKR vs RR Live Score: आंद्रे रसेल आउट, स्कोर 191/4

17वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल आउट हो गए. रसेल 10 गेंद में सिर्फ 13 रन ही बना सके. दूसरे छोर पर सुनील नरेन 53 गेंद में 105 रनों पर हैं. वह 12 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. 17 ओवर में केकेआर का स्कोर 4 विकेट पर 191 रन है. 

KKR vs RR Live Score: सुनील नरेन ने जड़ा पहला शतक

ईडन गार्डन्स के मैदान पर सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया है. नरेन ने सिर्फ 49 गेंद में आईपीएल का अपना पहला शतक पूरा किया. वह अब तक 11 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. 16 ओवर के बाद केकआर का स्कोर 3 विकेट पर 184 रन है. वहीं रसेल 9 गेंद में 13 रन पर हैं. 

KKR vs RR Live Score: कुलदीप सेन के ओवर में आए 15 रन

15वां ओवर कुलदीप सेन ने किया. इस ओवर में तीन चौकों के साथ कुल 15 रन आए. 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 3 विकेट पर 161 रन हो गया है. सुनील नरेन 44 गेंद में 79 रन पर हैं. वह 9 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं आंद्रे रसेल आठ गेंद में 12 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. 

KKR vs RR Live Score: कोलकाता का स्कोर 146/3

14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 विकेट पर 146 रन हो गया है. सुनील नरेन 42 गेंद में 74 रनों पर हैं. वह अब तक 8 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ आंद्रे रसेल तीन रन पर हैं. 

KKR vs RR Live Score: श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट

13वें ओवर की अंतिम गेंद पर 133 रनों के कुल स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. श्रेयस अय्यर को युजवेंद्र चहल ने LBW आउट किया. अब आंद्रे रसेल बैटिंग के लिए आए हैं. वहीं सुनील नरेन 40 गेंद में 71 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक 8 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. 

KKR vs RR Live Score: विकेट गिरने से नहीं रुकी रनों की रफ्तार

रघुवंशी का विकेट गिरने से भी केकेआर के रनों की रफ्तार नहीं थमी है. 12वां ओवर करने आए अश्विन पर सुनील नरेन ने एक छक्का और दो चौके लगाए.  12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 2 विकेट पर 125 रन हो गया है.  

KKR vs RR Live Score: कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा

11वें ओवर में 106 के कुल स्कोर पर कोलकाता ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. अंगकृश रघुवंशी 18 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें कुलदीप सेन ने बाउंड्री पर कैच आउट कराया. अब कप्तान श्रेयस अय्यर बैटिंग के लिए आए हैं. 

KKR vs RR Live Score: सुनील नरेन ने जड़ा अर्धशतक, स्कोर 100 पार

सुनील नरेन ने सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. नरेन अब तक 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं अंगकृश रघुवंशी 17 गेंद में पांच चौकों की मदद से 30 रनों पर हैं. 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 100 रन हो गया है. 

KKR vs RR Live Score: चहल के ओवर में आए 15 रन

9वां ओवर करने आए युजवेंद्र चहल ने 15 रन दे डाले. चहल के इस ओवर में रघुवंशी ने एक चौका लगाया तो नरेन ने एक छक्का जड़ा. 9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 89 रन है. नरेन 26 गेंद में 43 और रघुवंशी 15 गेंद में 28 रनों पर हैं. 

KKR vs RR Live Score: कोलकाता का स्कोर 74/1

8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 74 रन है. सुनील नरेन 23 गेंद में 34 रन पर हैं. वह अब तक 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं अंगकृश रघुवंशी 12 गेंद में चार चौकों के साथ 22 रन पर हैं. दोनों के बीच 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है.   

KKR vs RR Live Score: कोलकाता का स्कोर 64/1

7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 64 रन है. सुनील नरेन 18 गेंद में 25 रन पर हैं. वह अब तक 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं अंगकृश रघुवंशी 11 गेंद में चार चौकों के साथ 21 रन पर हैं. दोनों के बीच 21 गेंद में 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

KKR vs RR Live Score: केकेआर के नाम रहा पावरप्ले

पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम रहे. आखिरी 2 ओवर में केकेआर ने 30 रन बनाए. इस तरह 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 56 रन है. सुनील नरेन 16 गेंद में 23 रन पर हैं. वह अब तक 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं अंगकृश रघुवंशी सात गेंद में तीन चौकों के साथ 15 रन पर हैं.  

KKR vs RR Live Score: बोल्ट के ओवर में आए 14 रन

पांचवां ओवर ट्रेंट बोल्ट ने ही किया. इस ओवर में कुल 14 रन आ गए. बोल्ट पर अंगकृश रघुवंशी ने 3 चौके लगाए. 5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 40 रन हो गया है. सुनील नरेन 12 गेंद में 12 और रघुवंशी पांच गेंद में 14 रन पर हैं.  

KKR vs RR Live Score: केकेआर का पहला विकेट गिरा

चौथे ओवर में 21 रनों के स्कोर पर कोलकाता ने पहला विकेट गंवा दिया है. आवेश खान ने अपनी ही गेंद पर फिल साल्ट का शानदार कैच लपका. साल्ट 10 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. 

KKR vs RR Live Score: केकेआर का स्कोर 20/0

3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 20 रन हो गया है. ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में सिर्फ आठ रन दिए. बोल्ट की लास्ट गेंद पर फिल साल्ट ने सामने की तरफ एक शानदार चौका लगाया. साल्ट 10 और नरेन 06 रन पर हैं.  

KKR vs RR Live Score: दूसरे ओवर में आए 10 रन

आवेश खान ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर में 10 रन आए. एक चौका बाय का गया और एक चौका सुनील नरेन ने मारा. 2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 12 रन है. 

KKR vs RR Live Score: बोल्ट ने फेंका किफायती ओवर, साल्ट को मिला जीवनदान

राजस्थान के लिए पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. इस ओवर में सिर्फ दो रन आए. बोल्ट शानदार बाहर जाती गेंद पर रियान पराग ने फिल साल्ट का कैच भी छोड़ दिया. एक ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के दो रन है. 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

कोलकाता की प्लेइंग इलेवन

केकेआर की प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान की टीम में आर अश्विन और जोस बटलर की वापसी हुई है. वहीं केकेआर सेम टीम के साथ उतरी है. यानी नितीश राणा को आज भी मौका नहीं मिला है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे. 

बैकग्राउंड

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: आज आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी. 


आईपीएल 2024 में आज टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच मुकाबला है. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान संजू सैमसन की टीम ने पांच मैच जीते हैं. वहीं केकेआर ने पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से शाहरुख खान की टीम को चार मुकाबलो में जीत मिली है. 


हेड टू हेड आंकड़ें


कोलकाता और राजस्थान के बीच हेड टू हेड प नजर डालेंगे तो आपका पता चलेगा कि इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर हुई है. आईपीएल में दोनों टीमों का अब तक 27 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान 14 मैच केकेआर ने जीते हैं तो 13 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है.  


पिच रिपोर्ट 


कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. ईडन की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. हालांकि, नई गेंद से यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद भी मिलती है. फिलहाल, दोनों टीमों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी हमें एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकती है. टॉस जीतने वाली लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है. 


कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, सुनील नरेन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा या अंगकृश रघुवंशी 


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल. 
इम्पैक्ट प्लेयर- डोनोवन फरेरा/केशव महाराज. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.