KKR vs MI: कोलकाता ने मुंबई के जबड़े से छीनी जीत, प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली बन गई पहली टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया है. 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने एक समय 5 ओवर में बिना किसी विकेट के 59 रन बना लिए थे. फिर भी वो लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 12 May 2024 12:36 AM

बैकग्राउंड

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होना है. यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में...More

KKR vs MI Full Highlights: मुंबई ने कोलकाता को 18 रन से हराया

आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया है. 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने एक समय 5 ओवर में बिना किसी विकेट के 59 रन बना लिए थे, लेकिन फिर केकेआर के स्पिनर्स ने रनों की रफ्तार पर रोक लगाई और नियमित अंतराल पर विकेट झटके. बारिश से बाधित इस मैच में कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 16 ओवर में 157 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस 139 रन ही बना सकी. ईशान किशन ने 22 गेंद में 40 रन बनाए. वहीं तिलक वर्मा ने 17 गेंद में 32 रनों की पारी खेली. केकेआर के लिए हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट झटके.