Rinku Singh Reaction on Yash Dayal last Over: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. यह आईपीएल 2024 का 68वां मैच था. फाइनल से पहले ही दर्शक इस मैच को फाइनल बता रहे थे. इस मैच की दूसरी पारी में यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वापसी की और बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचाया. रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की है.


रिंकू सिंह ने दयाल को किया मोटीवेट
यश दयाल की आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स स्टार रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर कर सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन किया, जिसमें दयाल की सफलता का जश्न मनाते हुए लिखा था- "भगवान की योजना यार."


रिंकू सिंह ने दयाल को क्यों किया मोटीवेट?
दरअसल पिछले सीजन में, गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यश दयाल का आखिरी ओवर एक बुरा सपना बन गया था. उन्होंने रिंकू सिंह के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पांच छक्के खाए. ये एक ऐसी याद है जिसने उनकी क्षमताओं पर सवाल खड़े कर दिए थे. जाने-माने कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने तो उन्हें "बेमतलब" तक कह दिया था.


यश दयाल ने आखिरी ओवर में की शानदार गेंदबाजी
दूसरी पारी के आखिरी ओवर में यश दयाल की पहली गेंद पर एमएस धोनी ने छक्का लगाया. जिसके बाद दयाल ने शानदार वापसी की और दूसरी ही गेंद पर माही को आउट कर दिया. तीसरी गेंद डॉट रही. चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने एक रन लिया. अब चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो गेंदों में दस रनों की जरूरत थी. लेकिन यश दयाल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दोनों गेंदें डॉट हो गईं और चेन्नई प्लेऑफ से बाहर हो गई.


यह भी पढ़ें:
Watch: Faf du Plessis ने हवा में उड़कर पकड़ा IPL 2024 का बेस्ट कैच, वीडियो देखकर भी नहीं होगा यकीन