Faf Du Plessis RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 का शुक्रवार से आगाज हो रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टूर्नामेंट से पहले नई जर्सी लॉन्च की है. इसके लिए एक इवेंट भी रखा था. इसमें विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल समेत तमाम खिलाड़ी शामिल हुए. आरसीबी के लॉन्च इवेंट के दौरान डु प्लेसिस के कान सुन्न हो गए. वे जर्सी लॉन्च के लिए स्टेज पर थे. यह देख विराट कोहली हंसने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. 


दरअसल जर्सी से पर्दा उठने के बाद पार्टी पॉपर का धमाका हुआ. इससे डु प्लेसिस के कान सुन्न हो गए. यह देख कोहली और ग्लेन मैक्सवेल हंसी नहीं रोक पाए. डुप्लेसिस को इसकी वजह से कुछ समय के दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद वे नॉर्मल हो गए थे. आरसीबी की जर्सी के लॉन्च इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है.


आरसीबी ने आईपीएल 2024 के लिए नई जर्सी लॉन्च की है. टीम एक रेड जर्सी है और दूसरी ग्रीन जर्सी है. आरसीबी का इस सीजन में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है. यह 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम आरसीबी पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में कोहली और मैक्सवेल के साथ-साथ रजत पाटीदार को भी मौका दे सकती है. कैमरून ग्रीन और दिनेश कार्तिक भी मैदान पर उतर सकते हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.


 






यह भी पढ़ें : IPL 2024: CSK से KKR तक, जानें सभी 10 टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन