MS Dhoni retirement: एमएस धोनी वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन फैंस उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए देकते हैं. आईपीएल 2024 में धोनी आखिरी के दो ओवर में बल्लेबाजी करने आ रहे हैं. लेकिन इन ओवरों में आकर भी धोनी चौके-छक्के लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. हाल ही में हुए मैच में वो नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए. इससे पहले भी उन्हें आखिरी या उससे एक ओवर पहले बल्लेबाजी करने भेजा गया. ये देखकर फैंस ये सवाल कर रहे थे कि इतने अच्छे बल्लेबाज होने के बावजूद धोनी इतने नीचे क्यों बल्लेबाजी करने आ रहे हैं?


अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि धोनी की पैर में मांसपेशी में खिंचाव है. जिसकी वजह से वो ज्यादा नहीं दौड़ पाते हैं. इसीलिए माही जल्दी बल्लेबाजी के लिए नहीं आते क्योंकि उनके लिए विकेट के बीच दौड़ना मुश्किल है.


जॉय भट्टाचार्य ने बताया धोनी थ्योरी
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व टीम डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य ने एक दिलचस्प 'थ्योरी' पेश की है. उनका कहना है कि धोनी शायद इस सीजन में टीम को उनके बिना खेलने के लिए तैयार करने के लिए खेल रहे हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो, वह इस सीजन के अंत में संन्यास ले सकते हैं. इस थ्योरी जॉय भट्टाचार्य ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.


जॉय भट्टाचार्य ने लिखा, "धोनी अपने फैंस और टीम के लिए मांसपेशियों की तकलीफ के बावजूद खेल रहे हैं. पूरे देश के फैंस को अलविदा कहना तो समझ में आता है, लेकिन ये थोड़ा उलझन वाला है कि वो टीम के लिए क्यों खेल रहे हैं."






उन्होंने आगे कहा, "कॉनवे घायल हैं, जिसका मतलब है कि टीम में एकमात्र अन्य विकेटकीपर अरावली अविनाश हैं, जो अभी भी पहले ग्यारह में जगह बनाने से दूर हैं. धोनी शायद रुतुराज गायकवाड़ को इतना समर्थन देना चाहते हैं कि इस बार बदलाव आसानी से हो सकता है. अगले साल एक बड़ी नीलामी है और अगर वह इस साल टीम की कमान संभालते हैं, तो वह अगले साल ढेर सारे पैसे और युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे."


यह भी पढ़ें:
DC vs RR: संजू सैमसन बने 'सिक्सर किंग', रोहित शर्मा और एमएस धोनी को पछाड़ बनाया बड़ा कीर्तिमान