DC vs SRH: मैकगर्क और पोरेल के बाद दिल्ली के सभी दिग्गज फेल, हैदराबाद ने बल्ले के बाद गेंद से ढाया कहर

IPL 2024, DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हरा दिया है. एक समय 8 ओवर में 131 रन बनाने वाली दिल्ली 199 रनों पर ढेर हो गई.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 20 Apr 2024 11:20 PM

बैकग्राउंड

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम...More

DC vs SRH Full Highlights: हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनों से हराया

आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हरा दिया है. हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 266 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली ने एक समय 8 ओवर में 131 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद भी टीम सिर्फ 199 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 89, अभिषेक शर्मा ने 46 और शाहबाज अहमद ने नाबाद 59 रन बनाए. फिर गेंदबाजी में टी नटराजन ने 4 विकेट झटके. पैट कमिंस ने आज फिर अपनी शानदार कप्तानी से अपनी टीम को मैच जिताया.