DC vs SRH: मैकगर्क और पोरेल के बाद दिल्ली के सभी दिग्गज फेल, हैदराबाद ने बल्ले के बाद गेंद से ढाया कहर

IPL 2024, DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हरा दिया है. एक समय 8 ओवर में 131 रन बनाने वाली दिल्ली 199 रनों पर ढेर हो गई.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 20 Apr 2024 11:20 PM
DC vs SRH Full Highlights: हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनों से हराया

आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हरा दिया है. हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 266 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली ने एक समय 8 ओवर में 131 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद भी टीम सिर्फ 199 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 89, अभिषेक शर्मा ने 46 और शाहबाज अहमद ने नाबाद 59 रन बनाए. फिर गेंदबाजी में टी नटराजन ने 4 विकेट झटके. पैट कमिंस ने आज फिर अपनी शानदार कप्तानी से अपनी टीम को मैच जिताया. 

DC vs SRH Live Score: नटराजन ने मेडन ओवर में झटके तीन विकेट

19वें ओवर में टी नटराजन ने कोई रन नहीं दिया और तीन विकेट झटके. नटराजन ने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट झटके. यह आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 19 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर 9 विकेट पर 199 रन है.  

DC vs SRH Live Score: दिल्ली का सातवां विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स ने 199 रनों पर सातवां विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल आठ गेंद में सिर्फ छह रन बना सके. सनराइजर्स हैदराबाद की जीत लगभग तय हो चुकी है. एक समय दिल्ली का स्कोर 8 ओवर में 131 रन था. हालांकि, फिर पंत और स्टब्स तेजी से रन नहीं बना सके.  

DC vs SRH Live Score: दिल्ली का स्कोर 188/6

17 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 6 विकेट पर 188 रन है. इस मैच में अब सनराइजर्स हैदराबाद की जीत तय है. ऋषभ पंत ने अपनी टीम को मैच में पीछे कर दिया है. वह 30 गेंद में सिर्फ 35 रनों पर खेल रहे हैं. 

DC vs SRH Live Score: दिल्ली का स्कोर 179/6

16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 6 विकेट पर 179 रन है. ऋषभ पंत 27 गेंद में सिर्फ 29 रनों पर हैं. दिल्ली को अब 24 गेंद में जीत के लिए 88 रन बनाने हैं. मैच में अब हैदराबाद की जीत लगभग तय हो चुकी है. 

DC vs SRH Live Score: दिल्ली का छठा विकेट गिरा, 30 गेंद में चाहिए 101 रन

दिल्ली कैपिटल्स के हाथ से मैच लगभग फिसल गया है. 15 ओवर में स्कोर 6 विकेट पर 166 रन है. ऋषभ पंत की धीमी बल्लेबाजी ने दिल्ली को मुश्किल में डाल दिया है. वह 23 गेंद में 19 रनों पर हैं. ललित यादव आठ गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टी नटराजन ने बोल्ड मारा. 

DC vs SRH Live Score: दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा

13वें ओवर में नितीश रेड्डी ने ट्रस्टन स्टब्स को आउट कर दिल्ली को पांचवां झटका दिया. मैच अब पूरी तरह से हैदराबाद की झोली में आ गया है. यहां से दिल्ली को अब किसी चमत्कार की उम्मीद है, क्योंकि जरूरी रन रेट 15 के पार पहुंच गया है.

DC vs SRH Live Score: दिल्ली का स्कोर 150 के पार

12 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 153 रन हो गया है. दिल्ली को अब 48 गेंद में जीत के लिए 114 रन बनाने हैं. यानी उसे यहां से हर ओवर में करीब 14 रन बनाने हैं. ऋषभ पंत 14 गेंद में 13 और ट्रस्टन स्टब्स 10 गेंद में 10 रन पर हैं. 

DC vs SRH Live Score: टी नटराजन ने फेंका पांच रन का ओवर

11वें ओवर में टी नटराजन ने सिर्फ पांच रन दिए. अब दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 143 रन है. पिछले तीन ओवर में सिर्फ 11 रन बने हैं. दिल्ली को हालांकि अभी भी सिर्फ 13 रन प्रति ओवर ही बनाने हैं. फिलहाल ऋषभ पंत और ट्रस्टन स्टब्स संभलकर खेल रहे हैं. 

DC vs SRH Live Score: दिल्ली का स्कोर 138/4

9वें ओवर में 4 और 10वें ओवर में सिर्फ 2 रन आए. 10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 138 रन है. दिल्ली को अब 60 गेंद में जीत के लिए 129 रन बनाने हैं. ट्रस्टन स्टब्स छह गेंद में छह और कप्तान ऋषभ पंत छह गेंद में दो रन पर हैं.

DC vs SRH Live Score: अभिषेक पोरेल आउट

9वें ओवर में अभिषेक पोरेल भी आउट हो गए. वह 22 गेंद में 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पोरेल के बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला. 9वें ओवर में मयंक मारकंडे ने एक विकेट झटका और सिर्फ चार रन दिए. 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 136 रन है. दिल्ली को अब 66 गेंद में 131 रन बनाने हैं. 

DC vs SRH Live Score: शाहबाज के ओवर में आए 22 रन

जैक फ्रेजर मैकगर्क के आउट होने के बाद भी दिल्ली के रनों की रफ्तार नहीं रुकी है. शाहबाज अहमद के ओवर में 22 रन आए. अभिषेक पोरेल ने इस ओवर में 3 चौके और एक छक्का जड़ा. 8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 131 रन है. 

DC vs SRH Live Score: फ्रेजर-मैकगर्क आउट

सातवें ओवर में तीन छक्के जड़ने के बाद जैक फ्रेजर मैकगर्क आउट हो गए. फ्रेजर मैकगर्क ने 18 गेंद में 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 15 गेंद में फिफ्टी पूरी की थी. वह दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 7 ओवर में दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 109 रन है. 

DC vs SRH Live Score: दिल्ली का स्कोर 88/2

छठे ओवर में सिर्फ सात रन बने. इस तरह पावरप्ले यानी 6 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट खोकर 88 रन बनाए. दिल्ली को अब 84 गेंद में जीत के लिए 179 रन बनाने हैं. अभिषेक पोरेल 15 गेंद में चार चौकों की मदद से 21 और जैक फ्रेजर मैकगर्क 13 गेंद में 46 रनों पर खेल रहे हैं. वह 5 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. 

DC vs SRH Live Score: पैट कमिंस के ओवर में आए 20 रन

पांचवां ओवर करने आए पैट कमिंस. इस ओवर में 3 चौके और एक छक्का आया. अभिषेक पोरेल 9 गेंद में तीन चौकों की मदद से 15 और जैक फ्रेजर मैकगर्क 13 गेंद में 46 रनों पर खेल रहे हैं. वह 5 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. दिल्ली को अब 90 गेंद में 186 रन बनाने हैं. 

DC vs SRH Live Score: भुवनेश्वर ने फेंका सिर्फ 6 रन का ओवर

चौथे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 6 रन दिए. यह पूरा ओवर अभिषेक पोरेल ने फेंका. 4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 विकेट पर 61 रन है. दिल्ली को 96 गेंद में अब 206 रन बनाने हैं. 

DC vs SRH Live Score: वाशिंगटन सुंदर के ओवर में 30 रन

जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने वाशिंगटन सुंदर के ओवर में 3 छक्के और 3 चौके जड़े. वह 10 गेंद में 35 रनों पर पहुंच गए हैं. 3 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 विकेट पर 55 रन हो गया है. 

DC vs SRH Live Score: दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा

दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिर गया है. भुवनेश्वर कुमार ने डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया. वह तीन गेंद में सिर्फ एक रन ही बना सके. 2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 25 रन है. 

DC vs SRH Live Score: 4 चौके जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ आउट

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वाशिंगटन सुंदर पहला ओवर करने आए. इस ओवर की पहली चार गेंद पर पृथ्वी शॉ ने 4 चौके जड़े. हालांकि, फिर वह आउट हो गए. अब्दुल समद ने उनका कैच लपका. एक ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट पर 16 रन है.  

DC vs SRH Live Score: हैदराबाद ने दिया 267 रनों का लक्ष्य

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 266 रन बना डाले. इस मैदान पर यह सबसे बड़ा स्कोर है. हैदराबाद का स्कोर शुरुआती 6 ओवर में बिना किसी विकेट के 125 रन था. इसे देखते हुए दिल्ली ने अच्छी वापसी की है. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने सिर्फ 32 गेंद में 89 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 46 रनों की पारी खेली. अभिषेक ने 2 चौके और 6 छक्के जड़े. अंत में शाहबाज अहमद ने 29 गेंद में नाबाद 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. 

DC vs SRH Live Score: खलील अहमद के ओवर में आए 20 रन

19वें ओवर में खलील अहमद ने 20 रन दिए. शाहबाज अहमद ने खलील पर दो छक्के जड़े. 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट पर 250 रन है. शाहबाद 25 गेंद में 44 रनों पर पहुंच गए हैं. वह 4 छक्के लगा चुके हैं. 

DC vs SRH Live Score: मुकेश कुमार के ओवर में आए 9 रन

18वें ओवर में मुकेश कुमार ने 9 रन दिए. अब्दुल समद ने इस ओवर में एक शानदार चौका जड़ा. 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट पर 230 रन है. शाहबाज अहमद 22 गेंद में 31 और अब्दुल समद चार गेंद में सात रन पर हैं.  

DC vs SRH Live Score: नितीश रेड्डी आउट

17वें ओवर में कुलदीप यादव ने पहली तीन गेंद में सिर्फ तीन रन दिए. फिर चौथी गेंद पर नितीश रेड्डी ने स्विच हिट लगाकर छक्का जड़ दिया. हालांकि, अंतिम गेंद पर रेड्डी कैच आउट हो गए. 17 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट पर 221 रन है. कुलदीप यादव का यह चौथा विकेट रहा. 

DC vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 210/4

16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 205 रन है. शाहबाज अहमद 19 गेंद में 28 रन पर हैं. वह दो छक्के लगा चुके हैं. नितीश रेड्डी 22 गेंद में 27 रनों पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. पिछले 10 ओवर में हैदराबाद ने 85 रन बनाए हैं. 

DC vs SRH Live Score: शाहबाज और रेड्डी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

नितीश रेड्डी और शाहबाद अहमद के बीच 35 गेंद में 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इसके साथ ही स्कोर 200 के पार हो गया है. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. 15 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 205 रन है. 

DC vs SRH Live Score: फिर तेजी से बनने लगे रन

नितीश रेड्डी और शाहबाद अहमद ने हैदराबाद की पारी को लड़खड़ाने से बचा लिया है. दोनों 29 गेंद में 40 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. 14 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 194 रन हो गया है. रेड्डी 18 गेंद में 24 और शाहबाज 11 गेंद में 15 रन पर हैं. 

DC vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 184/4

13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 184 रन हो गया है. नितीश रेड्डी 14 गेंद में 16 और शाहबाज अहमद 9 गेंद में 13 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 23 गेंद में 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

DC vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 175/4

खलील अहमद ने 12वें ओवर में 13 रन दिए. इसमें एक चौका नितीश रेड्डी ने लगाया और एक छक्का शाहबाज अहमद ने जड़ा. 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 175 रन है. रेड्डी 10 गेंद में 9 और शाहबाज सात गेंद में 11 रन पर हैं. 

DC vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 162-4

एनरिक नॉर्टजे ने 11वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए. 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 162 रन है. शाहबाज अहमद पांच गेंद में चार और नितीश रेड्डी छह गेंद में तीन रन पर हैं.  

DC vs SRH Live Score: हेनरिक क्लासेन भी आउट

ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन भी बोल्ड हो गए. क्लासेन को अक्षर पटेल ने बोल्ड किया. वह आठ गेंद में 15 रन बनाकर बोल्ड हुए. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 158 रन है. 

DC vs SRH Live Score: ट्रेविस हेड आउट

कुलदीप यादव ने दिल्ली को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने तूफानी बैटिंग कर रहे ट्रेविस हेड को पवेलियन भेज दिया. हेड 32 गेंद में 89 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले. 

DC vs SRH Live Score: कुलदीप ने एक ओवर में झटके दो विकेट

कुलदीप यादव ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद एडन मार्करम को भी पवेलियन भेज दिया. मार्करम तीन गेंद में सिर्फ एक रन बना सके. अब ट्रेविस हेड के साथ हेनरिक क्लासेन क्रीज पर हैं. वहीं सात ओवर में स्कोर दो विकेट पर 133 रन है. 

DC vs SRH Live Score: हैदराबाद का पहला विकेट गिरा

पावरप्ले खत्म होते ही अगली गेंद पर अभिषेक शर्मा ने छक्का जड़ा. हालांकि, दूसरी गेंद पर वह कैच आउट हो गए. दिल्ली ने अब राहत की सांस ली होगी. अभिषेक शर्मा 12 गेंद में 46 रनों पर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा. अभिषेक ने दो चौके और 6 छक्के लगाए. 

DC vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 125/0

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. 6 ओवर में स्कोर बिना किसी विकेट के 125 रन है. ट्रेविस हेड 26 गेंद में 84 रन पर हैं. वह 11 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. वहीं अभिषेक शर्मा 10 गेंद में 40 रनों पर हैं. वह 2 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं.  

DC vs SRH Live Score: 5 ओवर में स्कोर 100 पार

सिर्फ 5 ओवर में ही सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 103 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 20 गेंद में 62 रनों पर हैं. वह 7 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं अभिषेक शर्मा 10 गेंद में 40 रन पर हैं. उनके बल्ले से 2 चौके और 5 छक्के निकले हैं.

DC vs SRH Live Score: 4 ओवर में स्कोर 83/0

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं. 4 ओवर में ही स्कोर बिना किसी विकेट के 83 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 18 गेंद में 61 और अभिषेक शर्मा छह गेंद में 21 रन पर हैं. 

DC vs SRH Live Score: सिर्फ 16 गेंद में हेड ने जड़ा अर्धशतक

ट्रेविस हेड ने सिर्फ 16 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह 7 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. 3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 62 रन हो गया है. वहीं अभिषेक शर्मा दो गेंद में आठ रन पर हैं. 

DC vs SRH Live Score: दो ओवर बाद स्कोर 40/0

ललित यादव ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर में 21 रन आए. दो ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 10 गेंद में 32 रन पर हैं. वह 3 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं अभिषेक शर्मा दो गेंद में आठ रन पर हैं. 

DC vs SRH Live Score: पहले ओवर में हेड ने बोला धावा

इस सीजन घातक गेंदबाजी करने वाले खलील अहमद पर पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड ने धावा बोल दिया. हेड ने खलील पर एक छक्का और दो चौके मारे. एक ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 19 रन है. 

इन्हीं में से चुना जाएगा इम्पैक्ट प्लेयर

दिल्ली कैपिटल्स के सुपर सब: पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार

इन्हीं में से चुना जाएगा इम्पैक्ट प्लेयर

सनराइजर्स हैदराबाद के सुपर सब: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और टी नटराजन. 

DC vs SRH Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और मुकेश कुमार

DC vs SRH Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने हैरान करने वाले बदलाव किए हैं. वहीं डेविड वॉर्नर आज भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दिल्ली में यह पहला मैच है. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी. 


सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक छह मैच खेले हैं. इस दौरान पैट कमिंस की टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में अब तक सात मैच खेले हैं. ऋषभ पंत की टीम ने इस दौरान तीन मैचों में जीत दर्ज की है. प्वाइंट्स टेबल में हैदराबाद जहां चौथे नंबर पर है, वहीं दिल्ली सातवें स्थान पर है. 


दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट


दिल्ली की पिच पहले स्पिनर्स के लिए मददगार रहती थी. हालांकि, पिछले कुछ सालों में पिच का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. दरअसल, 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले यहां नई पिच तैयार की गई है. अब यहां बल्लेबाजों को मदद मिलना शुरू हो गई है. ऐसे में आज यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. 


हेड टू हेड में रही है कांटे की टक्कर 


दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर रही है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 23 बार भिड़ी हैं. इस दौरान 11-12 का आंकड़ा रहा है. इसमें दिल्ली की 2021 में सुपर ओवर में मिली जीत भी शामिल है. हालांकि, दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ पिछले छह मैचों में से पांच मुकाबले जीते हैं.   


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और खलील अहमद. 


इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक पोरेल


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन. 


इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक मारकंडे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.