CSK vs SRH: चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रनों से रौंदा, गेंदबाजों के दम पर हासिल की जीत

IPL 2024 CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ और तुषार देशपांडे ने शानदार प्रदर्शन किया.

एबीपी लाइव Last Updated: 28 Apr 2024 11:35 PM

बैकग्राउंड

IPL 2024 CSK vs SRH LIVE Score: आईपीएल 2024 का 46वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा....More

CSK vs SRH Live Score: चेन्नई ने हैदराबाद को बुरी तरह हराया, 78 रनों से जीता मैच

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हरा दिया है. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 212 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 18.5 ओवरों में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की शानदार पारी खेली. डेरिल मिशेल ने 52 रन बनाए. शिवम दुबे 39 रन बनाकर नाबाद रहे. 


चेन्नई के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. उसके लिए मार्करम ने 32 रनों की पारी खेली. क्लासेन ने 20 रन बनाए. इस दौरान चेन्नई के लिए बॉलिंग करते हुए तुषार देशपांडे ने 4 विकेट लिए. पथिराना और मुस्तफिजुर को 2-2 विकेट मिले. जडेजा और शार्दुल ने 1-1 विकेट लिया.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.