Bollywood celebs battle between Kohli and Dhoni: 68वें मैच में आईपीएल 2024 का सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेहद खास और दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. दोनों प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मैदान पर उतरेंगे. इस मैच से पहले बॉलीवुड सेलेब्स के बीच फैन वॉर शुरू हो गई है. ये जंग विराट कोहली और एमएस धोनी को लेकर है.


कोहली और धोनी को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स में छिड़ी जंग
दरअसल स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड और साउथ के सेलेब्स नजर आ रहे हैं. इसमें सलमान खान, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर, रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, विजय देवरकोंडा, सामंथा रुथ प्रभु और सारा अली खान जैसे सेलेब्स अपनी पसंदीदा टीम को चुनते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कैप्टन कूल यानी एमएस धोनी के फैन राजकुमार राव, सलमान खान, कैटरीना कैफ और सामंथा रुथ प्रभु हैं. जो एमएस धोनी की खूबियों के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं किंग कोहली यानी विराट कोहली के फैन हैं सारा अली खान, विजय देवरकोंडा, रश्मिका मंदाना और जान्हवी कपूर. इन सेलेब्स ने विराट कोहली की खूबियों के बारे में बात की.


भारी बारिश बिगाड़ सकती है बेंगलुरु और चेन्नई का खेल
एक्यूवेदर के अनुसार मैदान के आसपास 99% बादल रहने का अनुमान है. साथ ही दोपहर में हल्की बूंदाबांदी और गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं शाम को 74% बारिश की संभावना है. तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो 15 अंक के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (13 अंक) से बेहतर हो जाएगी. इससे चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचना पक्का हो जाएगा.


पॉइंट्स टेबल पर बेंगलुरु और चेन्नई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 13 मैच खेले हैं. इन 13 मैचों में उन्हें 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 6 मैचों में जीत मिली. +0.387 के नेट रन रेट के साथ बेंगलुरु के 12 अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 13 मैच खेले हैं. अब तक उन्हें 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 7 मैचों में जीत मिली है. +0.528 के नेट रन रेट के साथ चेन्नई के 14 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.


यह भी पढ़ें:


Watch: मैदान पर जंग, ड्रेसिंग रूम में यारी: बैंगलोर में RCB ने चाय के साथ किया धोनी का जोरदार स्वागत!