Auction Strategy: अब से कुछ ही पलों बाद आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन शुरू होने जा रहा है. इस ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों में से ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ी चुने जाएंगे. 10 फ्रेंचाइजी 262.95 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम के साथ ऑक्शन हॉल में उतरेगी और अपनी-अपनी स्क्वाड के खाली स्लॉट्स भरने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेगी. यहां हर फ्रेंचाइजी की जरूरतें अलग-अलग हैं. किसी के पास तेज गेंदबाजों की कमी है तो कोई विशेषज्ञ बल्लेबाजों की कमी से जूझ रही है. ऐसे में इन फ्रेंचाइजी की रणनीति अलग-अलग होगी. यहां जानें सभी 10 फ्रेंचाइजी की संभावित ऑक्शन स्ट्रेटजी...


चेन्नई सुपर किंग्स: CSK के पास महज 6 स्लॉट खाली हैं और उसके ऑक्शन पर्स में 31.4 करोड़ की भारी भरकम रकम है. ऐसे में यह फ्रेंचाइजी इस ऑक्शन में कुछ बड़े दांव लगा सकती है. वैसे, चेन्नई की टीम में तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कुछ कमी नजर आती है. ऐसे में इस ऑक्शन में यह फ्रेंचाइजी अच्छे फास्ट बॉलर्स पर ज्यादा टारगेट करेगी. बेन स्टोक्स के जाने के बाद वह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की खाली जगह को भी भरना चाहेगी. यहां CSK मिचेल स्टार्क, जेराल्ड कोएत्जी, शार्दुल ठाकुर और अजमतुल्ला ओमरजई जैसे खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है.


दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली कैपिटल्स के पास 28.95 करोड़ रुपए बाकी हैं और 9 स्लॉट खाली हैं. ऑक्शन में इस फ्रेंचाइजी का फोकस दो या तीन अच्छे बल्लेबाजों को अपनी स्क्वाड में शामिल करने पर होगा. जोस इंगलिस, ट्रेविस हेड और शाहरुख खान जैसे बल्लेबाज दिल्ली की नजरों में होंगे.


गुजरात टाइटंस: हार्दिक के जाने के बाद भी गुजरात टाइटंस के पास एक अच्छी स्क्वाड है.  यह टीम संभवतः तेज गेंदबाजों और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को टारगेट करेगी. यह टीम एकाध बड़ा बल्लेबाज भी अपनी स्क्वाड में चुन सकती है. गुजरात के पास 8 खाली स्लॉट के हिसाब से 38.15 करोड़ की बड़ी रकम है. ऐसे में यह टीम कुछ बड़े दांव खेल सकती है. यहां गुजरात के लिए अजमतुल्ला ओमरजई, ट्रेविस हेड, हैरी ब्रूक, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, रचिन रवींद्र जैसे विकल्प होंगे.


कोलकाता नाइट राइडर्स: केकेआर के पास 12 स्लॉट के हिसाब से बेहद कम रकम (32.7) करोड़ उपलब्ध है. इस फ्रेंचाइजी ने इस बार अपने लगभग सभी बड़े तेज गेंदबाजों को रिलीज कर दिया था. ऐसे में इस टीम का पूरा फोकस अब तेज गेंदबाजों पर होगा. यहां केकेआर की नजरें मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, क्रिस वोक्स, हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों पर होगी.


लखनऊ सुपर जायंट्स: LSG महज 13.15 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन हॉल में उतरेगी. यहां उसे अपनी स्क्वाड के 6 खाली स्लॉट भरने होंगे. लखनऊ के पास पहले से ही एक अच्छी स्क्वाड है लेकिन तेज गेंदबाजी विभाग में कुछ काम करने की जरूरत है. ऐसे में यह टीम राल्ड कोएट्जी, द‍िलशान मदुशंका, म‍िचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड पर नजरें गढ़ाए रखेगी.


राजस्थान रॉयल्स: इस ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी में राजस्थान रॉयल्स के पास प्रति स्लॉट उपलब्ध औसत रकम सबसे कम (1.81 करोड़/स्लॉट) है. उसे 14.5 करोड़ रुपए में 8 स्लॉट भरने है. यहां उसे दो से तीन अच्छे बल्लेबाजी की दरकार होगी. संभव है कि वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाजों को टारगेट करे. यही टीम बेस प्राइस में मिलने वाले कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में चुन सकती है.


मुंबई इंडियंस: मुंबई फ्रेंचाइजी के पास भी 8 स्लॉट खाली हैं. इस फ्रेंचाइजी के पास ऑक्शन पर्स में 17.75 करोड़ रुपए है. मुंबई को हर विभाग में एक-एक स्पेशलिस्ट की दरकार है. यह टीम भी घरेलू भारतीय क्रिकेटर्स पर ज्यादा टारगेट करती नजर आएगी.


सनराइजर्स हैदराबाद: SRH के पास महज 6 स्लॉट खाली हैं और उसके पास 34 करोड़ का भारी भरकम पर्स है. यह टीम पहले से ही काफी मजबूत है. हालांकि इस टीम में एक या दो अच्छे स्पिनर की दरकार है. साथ ही बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी में भी यह टीम कुछ अच्छे विकल्प रखना चाहेगी. अब चूंकि इस फ्रेंचाइजी के पास ऑक्शन पर्स बड़ा है. ऐसे में यह रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, जेराल्ड कोएत्जी, ट्रेविस हेड जैसे बड़े नामों को अपने पाले में कर सकती है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: RCB के पास 6 स्लॉट भरने के लिए 23.25 करोड़ रुपए है. इस टीम के पास अच्छे स्पिनर की कमी है. बल्लेबाजी में भी दो-तीन अच्छे खिलाड़ियों की दरकार है. तेज गेंदबाजी में भी इस टीम को विकल्पों की तलाश होगी.


पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स इस ऑक्शन में स्पिनर को फोकस करेगी. वह स्पिन ऑलराउंडर्स पर भी नजरें गढ़ाए रखेगी. यहां रचिन रवींद्र उनके टारगेट पर होंगे. वानिंदु हसरंगा पर भी यह टीम दांव लगाना चाहेगी. इसी के साथ पंजाब किंग्स दो से तीन भरोसेमंद बल्लेबाजों पर भी फोकस करेगी.


यह भी पढ़ें...


IPL 2024 Auction: ये तीन फ्रेंचाइजी नहीं लगाएंगी बड़ा दांव, ऑक्शन पर्स में नहीं है महंगे खिलाड़ी खरीदने की रकम