LSG vs PBKS Toss Update And Playing XI: आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए लखनऊ की तरफ से केएल राहुल नहीं, बल्कि निकोलस पूरन कप्तान के रूप में टॉस के लिए आए. उन्होंने बताया राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे. 


लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव और मणिमारन सिद्धार्थ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह बदलाव लखनऊ के लिए कितने कारगर साबित होंगे. लखनऊ ने अपना पहला और पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन से गंवाया था.


टॉस के बाद क्या बोले शिखर धवन 


पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा, "हम पहले बॉलिंग करते. पिछली रात जब हम मैदान पर आए थे, तो बहुत ओस थी. हमारी लाइनें कड़ी हैं, बैटिंग करते वक़्त हम विकटों के झड़ी का जोखिम नहीं उठा सकते. अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है और हमने ड्रेसिंग रूम में भी इस बारे में बात की. हमें पावरप्ले का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठाना होगा. कोई बदलाव नहीं."


टॉस के बाद क्या बोले निकोलस पूरन?


लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बैटिंग करेंगे. अच्छा विकेट दिख रहा है, बोर्ड पर रन बहुत ज़रूरी हो सकते हैं. केएल इंजरी से वापस आ रहे हैं और हम उन्हें इतने लंबे टूर्नामेंट में ब्रेक देने के लिए देख रहे हैं, लेकिन वह आज इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे. हर किसी को मौकों का फायदा चाहिए और अपना शानदार प्रदर्शन करना चाहिए."


लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन 


क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.


पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन


शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह. 


 


ये भी पढे़ं...


T20 world cup 2024: ICC ने दे दिया अल्टीमेटम, इस दिन होगा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान