Indian Premier League 2023: आईपीएल के इस सीजन में अब सिर्फ 15 लीग मुकाबलों का खेल बाकी है और उसके बाद प्लेऑफ के मैच खेले जायेंगे. 55 मैचों के बाद अभी तक इस सीजन प्लेऑफ के लिए कोई भी टीम अपनी जगह को पक्का नहीं कर पाई है. पॉइंट्स टेबल में अभी पहले स्थान पर 11 मैचों में 16 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस की टीम है, जिसकी प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है.


प्लेऑफ में जगह बनाने के नजरिए से इस समय देखा जाए तो गुजरात टाइटंस एक जीत के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. बाकी सभी टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने का प्रतिशत देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स के 98 फीसदी चांस हैं. सीएसके अभी पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.


मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद पॉइंट्स टेबल में सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई के अभी 12 अंक हैं और उन्हें 3 मुकाबले और खेलने हैं, ऐसे में उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस 61 फीसदी पर अब पहुंच गए हैं.


राजस्थान, कोलकाता और आरसीबी के बीच जबरदस्त जंग


पॉइंट्स टेबल में अभी 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के 44 फीसदी चांस अभी भी बने हुए हैं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी जबरदस्त तरीके से रेस में बनी हुई हैं. राजस्थान के अभी 25 फीसदी, केकेआर के 23 फीसदी और आरसीबी के 22 फीसदी चांस बने हुए हैं. पंजाब किंग्स के अभी 14 फीसदी चांस हैं, लेकिन उन्हें अपने मुकाबले जीतने के साथ अन्य मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. ऐसा ही कुछ सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी देखने को मिल रहा है.


यह भी पढ़ें...


Watch: दिल्ली कैपिटल्स के ललित यादव ने पकड़ा अंजिक्य रहाणे का हैरतअंगेज कैच, वीडियो वायरल