Indian Premier League 2023: राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच जयपुर के स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार होते हुए देखने को मिली. इस मैच में राजस्थान का पलड़ा 38 ओवरों तक पूरी तरह से भारी दिखाई दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच के आखिरी 2 ओवरों में जिस तरह से जीत के लिए जरूरी 41 रनों का पीछा किया उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी.


सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पारी की आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 41 रनों की रनों की दरकार थी. ग्लेन फिलिप्स ने 19वें ओवर की पहली 3 गेंदों में लगातार 3 छक्के लगाने के साथ 18 रन बटोर लिए. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर फिलिप्स ने चौका लगा दिया जबकि 5वीं गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे. हैदराबाद ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन और बनाते हुए ओवर में कुल 19 रन बटोर लिए.


हैदराबाद को पारी के आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी. राजस्थान की तरफ से इस ओवर को फेंकने की जिम्मेदारी संदीप शर्मा को सौंपी गई. हैदराबाद की तरफ से मैदान पर अब्दुल समद के साथ मार्को यान्सन मौजूद थे.






नो-बॉल फेंकना राजस्थान को पड़ गया भारी


आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अब्दुल समद ने 2 रन बटोरे. इसके बाद दूसरी गेंद पर समद ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेलते हुए 6 रन बटोर लिए. ओवर की तीसरी गेंद पर संदीप शर्मा ने फिर से वापसी करते हुए सिर्फ 2 रन दिए. चौथी गेंद पर संदीप ने सिर्फ 1 रन दिया जिससे राजस्थान की पकड़ मैच में मजबूत होती दिखी. ओवर की 5वीं गेंद पर भी संदीप ने सिर्फ 1 रन दिया. अब हैदराबाद को मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी.


ओवर की आखिरी गेंद पर अब्दुल समद ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेला जिसे सीधे जॉस बटलर ने कैच कर लिया. सभी को लगा कि राजस्थान की टीम ने इस मैच को 4 रनों से जीत लिया है. इसी समय तीसरे अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार देकर मैच में एक और ट्विस्ट ला दिया. अब हैदराबाद को आखिरी गेंद पर सिर्फ 4 रनों की दरकार थी और अब्दुल समद ने इस गेंद पर स्ट्रेट छक्का लगाते हुए टीम को रोमांचक जीत दिला दी.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: रहाणे के बाद रिद्धिमान साहा की भी टीम इंडिया में होगी वापसी?