Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से हराया. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 197 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली के खिलाड़ी 188 रन ही बना सकी. दिल्ली आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की हार के कई कारण रहे. कप्तान डेविड वॉर्नर जीरो पर आउट हो गए थे. मनीष पांडे और प्रियम गर्ग भी कुछ खास नहीं कर पाए. ये हार का अहम कारण रहा.


दिल्ली के खराब परफॉर्मेंस में सुधार नहीं हो पा रहा है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली का ओवर ऑल परफॉर्मेंस हार का बड़ा कारण है. हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाज अभिषेक शर्मा और क्लासेन को नहीं रोक पाए. अभिषेक ने 67 रनों की पारी खेली. जबकि क्लासेन ने 53 रन बनाए. हालांकि इनके अलावा हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. इसके बाद दिल्ली की खराब शुरुआत रहे. कप्तान वॉर्नर जीरो पर आउट हुए. लेकिन साल्ट और मार्श ने पारी को संभाला. इसके बाद मनीष पांडे 1 रन के स्कोर पर आउट हुए. प्रियम गर्ग 12 रन बनाकर आउट हुए. सरफराज खान 9 रन बनाकर चलते बने.


अगर आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दिल्ली सबसे निचले स्थान पर है. उसने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. दिल्ली को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. उसने शुरुआती 5 मैचों में लगातार हार का सामना किया. दिल्ली को लखनऊ, गुजरात, राजस्थान, मुंबई और बैंगलोर ने हराया. इसके बाद उसने कोलकाता और हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की. लेकिन अगले ही मैच में दिल्ली को हैदराबाद ने हरा दिया. पॉइंट्स टेबल में गुजरात टॉप पर है. जबकि राजस्थान दूसरे स्थान पर है. लखनऊ तीसरे नंबर पर है.


यह भी पढ़ें : IPL 2023: ऑरेंज कैप के लिए टॉप-3 में शुभमन गिल की एंट्री, पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी आगे