RCB vs GT Full Match Highlights: बीते रविवार (21 मई) को आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आखिरी लीग मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने बाज़ी मारी. इसके साथ ही आरसीबी की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया. गुजरात की इस जीत के हीरो रहे शुभमन गिल. गिल ने 52 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए. बैंगलोर की हार के साथ ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच गई. 


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी को एक बार फिर फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. फाफ 19 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 
इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने एक चौका और एक छक्का लगाया, लेकिन उन्हें राशिद खान ने बोल्ड कर दिया. फिर कुछ देर बाद महिपाल लोमरोर भी एक रन बनाकर आउट हो गए. 


85 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद भी आरसीबी ने रनों की गति काम नहीं की. माइकल ब्रेसवेल ने पांच चौके जड़े. लेकिन वह 26 रन बनाकर आउट हो गए. 14वें ओवर में 132 रन पर आरसीबी ने चौथा विकेट गंवाया. इसके ठीक बाद दिनेश कार्तिक शून्य पर पवेलियन लौट गए. 


133 पर आधी टीम पवेलियन लौट गई तो कोहली ने अकेले जिम्मा उठाया. हालांकि, दूसरी तरफ से अनुज रावत 19 ओवर तक सिंगल के लिए भी संघर्ष करते रहे, लेकिन कोहली अकेले मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलते रहे और लगातार दूसरी सेंचुरी लगाई. 


कोहली ने 61 गेंदों में 13 चौकों और 1 एक छक्के के साथ 101 रन बनाए. अंतिम ओवर में अनुज रावत ने एक चौका और एक छक्का लगाया और स्कोर 190 के पार कर दिया. रावत ने 15 गेंदों में 23 रन बनाए. इस तरह आरसीबी ने 5 विकेट पर 197 रन बनाए. 


198 रनों का पीछा करते हुए रिद्धिमान साहा और गिल ने पहले तीन ओवर में दो-दो चौके लगाए. साहा, जो मोहम्मद सिराज से परेशान थे, अंतत: तीसरे ओवर में आउट हो गए, जब कवर पर वेन पार्नेल ने एक हाथ से उनका शानदार कैच लिया. 


इसके बाद विजय शंकर ने पार्नेल की गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाकर गुजरात ने पावर-प्ले को 56/1 पर समाप्त किया. जब शंकर स्पिनरों के खिलाफ अपनी टाइमिंग पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, गिल ने वैशाक विजयकुमार की गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद बैट बदलने पर शंकर ने हर्षल पटेल को चार रन पर कट कर दिया, इसके बाद हिमांशु की गेंद पर लॉन्ग ऑन और डीप मिड विकेट के बीच स्लॉग स्वीप करके एक और चौका लगाया. 


इस तरह चौथे ओवर से 15वें ओवर तक शुभमन गिल और विजंय शंकर आरसीबी के गेंदबाजों पर हावी रहे और मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलते रहे. इस बीच शुभमन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. फिर शंकर ने भी फिफ्टी जड़ दी. शंकर 35 गेंदों में सात चौके और 2 छक्के लगाकर 53 रन पर आउट हुए. उन्हें विजयकुमार वैशाख ने आउट किया. 


15वें ओवर में की पांचवीं गेंद पर दूसरा विकेट गिरा तो ऐसा लगा कि अब आरसीबी वापसी करेगी. हुआ भी कुछ ऐसा ही.  चार नंबर पर आए दसुन शनाका भी शून्य पर आउट हो गए. हालांकि, दूसरी तरफ शुभमन गिल का बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. इस बीच डेविड मिलर भी छह रन पर पवेलियन लौट गए. 


अंतिम 18 गेंदों में गुजरात को 34 रन बनाने थे और गेंद सिराज के हाथ में थी. सिराज की पहली ही गेंद पर गिल ने छक्का लगा दिया. फिर मैच पूरी तरह से गुजरात की तरफ चला गया. हालांकि, अगली चार गेंदों में सिराज ने वापसी की और सिर्फ दो रन दिए. अब 13 गेंदों में गुजरात को 25 रन बनाने थे, लेकिन अंतिम गेंद पर गिल ने छक्का लगा दिया. फिर 12 गेंदों में सिर्फ 19 रन रह गए.


ओपनिंग आए गिल ने 19वें ओवर में पूरा मैच पलट दिया. हर्षल पटेल के इस ओवर में एक छक्के सहित 11 रन आए. अब आखिरी ओवर में सिर्फ आठ रन बनाने थे. वेन पार्नेल ने पहले नो बॉल की और फिर अलगी गेंद वाइड फेंक दी. फिर फ्री हिट पर छक्का लगाकर गिल ने शतक पूरा किया और गुजरात को जीत दिलाई.