IPL 2023, RR vs CSK: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए. राजस्थान की ओर से यशस्वी जयसवाल ने सबसे बड़ी 77 रनों की पारी खेली. वहीं, चेन्नई के गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने 2 विकेट चटकाए. नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए RR के ध्रुव जुरेल ने 34 रन बनाए.


आक्रामक अंदाज़ में दिखे यशस्वी जयसवाल, जॉस बटलर ने भी निभाया साथ

राजस्थान रॉयल्स की ओर ओपनिंग पर यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर ने शानदार पारियां खेल टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में 86 रनों की साझेदारी की. हालांकि, बटलर ज़्यादा वक़्त क्रीज़ पर नहीं बिता सके और 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा का शिकार बने. शिवम दुबे ने उनका कैच लिया. इस तरह से चेन्नई के खाते में पहला विकेट आया. बटलर ने 4 चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली. 


बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे कप्तान संजू 


पहला विकेट गिरने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने गए कप्तान संजू सैमसन एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने 17 गेंदों में 1 चौके की मदद से 17 रन बनाए. सीएसके तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर कैच के ज़रिए उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने 127 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया. जयसवाल और कप्तान संजू ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 29 गेंदों में 39 रन जोड़े. 


शानदार पारी खेल पवेलियन लौटे यशस्वी 


राजस्थान की टीम कप्तान संजू के विकेट से अभी निकल भी नहीं पाई थी कि 14वें ही ओवर की पांचवीं गेंद पर तुषार देशपांडे ने विरोधी टीम को यशस्वी जयसवाल के रूप में बड़ा झटका दिया. जयसवाल 43 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे. उन्होंने अजिंक्य रहाणे को कैच देकर उन्होंने अपना विकेट गंवाया. इस तरह से राजस्थान ने 132 के स्कोर पर अपना तीरा विकेट खोया. 


फ्लॉप रहे बिग हिटर शिमरोन हेटमायर


यशस्वी जयवाल का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए टीम के बिग हिटर शिमरोन हेटमायर इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. हेटमायर 10 गेंदों में 8 रन बनाकर चलते बने. उन्हें महीश तीक्षणा ने बोल्ड कर चलता किया. राजस्थान ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर 146 रनों के स्कोर पर हेटमायर के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया. 


ध्रुव जुरेल और देवदत्त पाडिक्कल ने खेली अहम पारियां 


नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करते हुए देवदत्त पाडिक्कल ने टीम के लिए एक शानदार पारी खेली. उन्होंने 4 चौकों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए. इसके अलावा नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों पर 226.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 34 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.  


ऐसा रहा चेन्नई के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन


चेन्नई स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 32 रन खर्च कर एक विकेट चटकाया. महीश तीक्षणा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट टीम के खाते में डाला. इसके अलावा टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 42 रन खर्च किए. हालांकि, तुषार 2 विकेट लेने में कामयाब रहे. वहीं मोईन अली ने 2 ओवर में 17 और अकाश सिंह ने 2 ओवर में 32 रन खर्च किए. इसके अलावा मथीशा पथिराना ने 4 ओवर में 11 इकॉनमी से 44 रन खर्च किए. 


ये भी पढ़ें...


Nepal Fans Viral: नेपाल में फैंस पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार, फैंस ने पेड़ पर चढ़कर देखा कतर के खिलाफ मैच, तस्वीर वायरल