Nepal vs Qatar: इन दिनों ACC Mens Premier Cup 2023 खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में 19वां मैच नेपाल और कतर के बीच खेला गया. यह मैच नेपाल के कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनीवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. अपनी टीम नेपाल का मैच देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित दिखाई दिए. मैच देखने के लिए फैंस ग्राउंड पहुंचने की वजाय पेड़ों पर ही चढ़ गए और मैच नेपाल बनाम कतर मैच का लुप्त उठाने लगे. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. 


क्रिकेट मैच के लिए पेढ़ पर चढ़े नेपाल के फैंस 


कतर और नेपाल के बीच खेले गए मैच में को देखने के लिए नेपाल के फैंस के अंदर अलग ही जज़्बा देखने को मिला. मैच देखने के लिए फैंस पेढ़ों पर चढ़ गए. पेढ़ों पर चढ़कर मैच देख रहे फैंस की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि फैंस पेढ़ पर बैठे हुए हैं. हालांकि, पेढ़ पर चढ़कर मैच देखने वालों के लिए ये काफी रिस्की भी हो सकता है. 






मैच जीती नेपाल 


मैच में कतर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी नेपाल की टीम 40 ओवर में 157 रनों पर सिमट गई. टीम की ओर से संदीप लामिछाने ने सबसे 58 गेंदों में 42 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी कतर टीम 25.1 ओवर में महज़ 89 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से कुल 8 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. 


वहीं मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए नेपाल के संदी लामिछाने को ‘प्लेयर ऑफ द मैच से नवाज़ा गया. लामिछाने ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 चौकों की मदद से 42 रन बनाए और बाद में गेंदबाज़ी कराते हुए 9.1 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. 


 


ये भी पढे़ं...


WTC Final के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए सरफराज़, ईशान और गायकवाड़, BCCI ने लिया बड़ा फैसला