Rohit Sharma Lowest Strike Rate: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई पर धमाकेदार जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए. वहीं बैंगलोर ने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य 2 विकेट के नुकसान पर पर पूरा कर लिया. इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ. वह आईपीएल के पहले कप्तान हैं जिनका स्ट्राइक रेट सबसे खराब रहा. 


सबसे खराब स्ट्राइक रेट


पारी का आगाज करने आए रोहित शर्मा सहज नहीं दिखे. आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. इर दरमियान वह 10 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 10 का रहा. आईपीएल में किसी भी टीम के कप्तान का 10 गेंद खेलने के बाद यह अब तक का सबसे घटिया स्ट्राइक रेट है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा का साल 2022 में भी दो मैचों में इसी तरह का प्रदर्शन रहा था. तब दिल्ली कैपिल्स के खिलाफ मैच में उनका स्ट्राइक रेट 15.38 और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में उनका स्ट्राइक रेट 25 का था. 


हार के साथ शुरुआत


आईपीएल 2022 में भी मुंबई इंडियंस ने हार के साथ शुरुआत की थी. बीते साल ब्रेबोर्न में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने उसे 4 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं आईपीएल 2023 में भी मुंबई ने हार के साथ शुरुआत की है. बीते सीजन रोहित शर्मा की टीम का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था. आईपीएल 2022 में पॉइंट्स टेबल में मु्ंबई इंडियंस आखिरी यानी 10वें नंबर पर रही थी. बीते साल रोहित की टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई थी. लेकिन आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस अपने बीते साल के प्रदर्शन को भुलाना चाहेगी. इस बार टीम में कई धुआंधार खिलाड़ी हैं. 


यह भी पढ़ें:


जोफ्रा आर्चर: ऐसा क्रिकेटर जो सिर्फ 22 नंबर की जर्सी पहनने की जिद रखता है