Reece Topley Injury Update: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों का चोटिल होना थम नहीं रहा है. अब इस कड़ी में तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले का नाम भी जुड़ गया है. वह मुंबई के खिलाफ हुए मैच में चोटिल हो गए. यह मुकाबला आरसीबी ने 8 विकेट से जीता था. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में उन्होंने 2 ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान वह एक विकेट लेने में सफल रहे. इसके बाद फील्डिंग के दौरान गेंद रोकने के प्रयास में उनका कंधा चोटिल हो गया. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह शेष सत्र में उपलब्ध रहेंगे या नहीं. क्योकिं कंधे की चोट ठीक होने में वक्त लगता है. 


आरसीबी के कई खिलाड़ी चोटिल


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कई खिलाड़ी आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले चोटिल हैं. इनमें से एकाध खिलाड़ी ऐसे हैं जो पूरे आईपीएल के सीजन से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा कुछ खिलाड़ी हाफ सीजन के बाद टीम से जुड़ सकते हैं. आरसीबी के इन चोटिल खिलाड़ियों में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही शामिल हैं. केकेआर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले रीस टॉप्ले का बाहर होना बड़ा झटका है. ऐसे में टीम का बॉलिंग डिपार्टमेंट कमजोर हो गया है. रीस टॉप्ले के अलावा घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड भी उपलब्ध नहीं हैं. 


ये खिलाड़ी हैं चोटिल


आरसीबी की टीम पर नजर डाली जाए तो धुआंधार बल्लेबाज विल जैक्स चोट की वजह से  आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. जोश हेजलवुड कम से कम आरसीबी के लिए इस साल हाफ सीजन नहीं खेलेंगे. वह एकलिस की चोट से अभी नहीं उबर पाए हैं. यही वजह थी कि हेजलवुड भारत के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में नहीं खेले. उनके अलावा आरसीबी के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार भी चोटिल हैं. उनकी एड़ी में चोट है और वह रिहैब कर रहे हैं. एनसीए से उन्हें क्लीयरेंस का इंतजार है. जबकि रीस टॉप्ले कंधे की चोट की वजह से अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. टॉप्ले की चोट कितनी गहरी है अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: फेल साबित हुआ चेन्नई का 14 करोड़ का दांव, बेहद खर्चीले साबित हो रहे हैं दीपक चाहर