Ravindra Jadeja On MS Dhoni's Retirement: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच के ज़रिए जीत का खाता खोल लिया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बाद चेन्नई ने अपने दूसरे मैच में लखनऊ को 12 से शिकस्त दी. इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दो गेंदों पर 2 छक्के लगाकर सभी का दिल जीता. वहीं इस सीज़न में धोनी के रिटायरमेंट की चर्चा ज़ोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल होगा. अब रवींद्र जडेजा ने इस पर बड़ा बयान दिया है. 


जडेजा ने बताया कब और कैसे धोनी आईपीएल को अलविदा कहेंगे


42 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2023 के बाद धोनी नहीं खेलेंगे, यह उनका आखिरी आईपीएल होगा. इन सभी के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने धोनी के रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए कहा, “महेंद्र सिंह धोनी भाई जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. अगर वो आईपीएल में खेलना जारी रखना चाहेंगे, तो वो ऐसा ही करेंगे. जब वो अलविदा कहेंगे तो शांति के साथ ऐसा करेंगे.”


चेपॉक में 1426 दिन बाद जीती चेन्नई 


बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने करीब चार साल यानी 1426 दिन बाद चेपॉक में मैच खेला. इस मैच में चेन्नई ने 12 रनों से जीत अपने नाम की. लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए. टीम की ओर से ओपनिंग पर आए रुताराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे ने शानदार पारियां खेलीं. रुतुराज ने 31 गेंदों में 54 और कॉनवे ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए. रुतुराज की इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के, कॉनवे की पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रनों तक ही पहुंच सकी. टीम की ओर से ओपनिंग पर आए काइल मेयर्स ने 22 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ पहली जीत के बाद गेंदबाज़ों पर बरसे एमएस धोनी, कप्तानी छोड़ने तक कह दी बात