IPL 2023 Playoff Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीज़न अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में 61 मैच खेले जा चुके हैं. अब सिर्फ 9 मैच और बाकी हैं. हैरानी की बात यह है कि किसी भी टीम ने अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. हालांकि, एक दिलचस्प बात भी है और वो ये कि 9 टीमें अंतिम चार में जगह बनाने की रेस में शामिल हैं. 


दिल्ली कैपिटल्स बाहर


गौरतलब है कि 12 मैचों में आठ हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम है. ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में इस सीज़न दिल्ली की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में थी. वॉर्नर इस जिम्मेदारी को बखूबी नहीं उठा सके और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स सबसे निचले स्थान पर है. 


9 टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका


आईपीएल के नियमों के हिसाब से लीग स्टेज खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं. अभी का हाल देखा जाए तो गुजरात टाइटंस 12 मैचों में 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. यानी अगर गुजरात को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे बाकी दो मैचों में से एक मैच हर हाल में जीतना होगा. हालांकि, दोनों मैच हारने की स्थिति में गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं होगी, लेकिन टॉप-2 से बाहर हो सकती है. 


बता दें कि आईपीएल के नियमों के हिसाब से टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में जाने के लिए एक अतिरिक्त मौका मिलता है. हां, अगर टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी लीग मैच हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है. धोनी की टीम के 13 मैचों में 15 प्वाइंट्स हैं. 


बेहद अहम है लखनऊ और मुंबई का मैच 


16 मई को लखनऊ और मुंबई के बीच खेला जाना वाला मैच कई मायनों में बेहद अहम है. टेबल में 12 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद मुंबई अगर लखनऊ के खिलाफ हार जाती है तो उसकी टॉप-4 में बने रहने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा. वहीं अगर लखनऊ की हार होती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. लखनऊ के अभी 12 मैचों में 13 प्वाइंट्स हैं. 


चार टीमों के बराबर हैं अंक 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के 12-12 अंक हैं. हालांकि, आरसीबी और पंजाब ने 12-12 मैच खेले हैं. वहीं केकेआर और राजस्थान ने 13-13 मैच खेल लिए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैचों में आठ अंक हैं. हालांकि, हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद कम चांस हैं. 


नोट- आईपीएल के नियमों के हिसाब से लीग स्टेज में सभी टीमें 14-14 मैच खेलती हैं. प्वाइंट्स टेबल में टॉप चार में रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं.