KKR Captain Nitish Rana Fined: आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. एमए चिंदबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हराया. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 144 रन बनाए. कोलकाता ने जीत के लिए 145 रन लक्ष्य 9 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस हार के बाद सीएसके का प्लेऑफ में जाने का इंतजार बढ़ गया है. वहीं अंतिम चार को दौड़ से बाहर हो चुकी कोलकाता की टीम के लिए यह मैच औपचारिक था. लेकिन केकेआर की जीत का मजा उस वक्त किरकिरा हो गया जब टीम के कप्तान नितीश राणा पर 24 लाख और बाकी खिलाड़ियों पर 6-6 लाख का जुर्माना लगाया गया. इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम पर दूसरी बार फाइन लगा है. 


नीतीश पर लगा 24 लाख का जुर्माना


चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के बाद आईपीएल की तरफ से आधिकारिक तौर पर नितीश राणा और टीम के बाकी खिलाड़ियों पर फाइन लगाया गया. इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'नितीश राणा पर धीमी ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम 14 मई को एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में निर्धारित समय में ओवर समाप्त नहीं कर पाई'. बयान में आगे कहा गया, 'आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के धीमी ओवर से संबंधित यह कोलकाता का इस सीजन में यह दूसरा अपराध था. नितीश राणा पर 24 लाख और प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपये का फाइन लगाया गया है'. 


प्लेऑफ की रेस से बाहर केकेआर


कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2023 की प्लेऑफ की रेस से बाहर है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है. मौजूदा समय में केकेआर की टीम 12 अंक के साथ 7वें स्थान पर है. इस सीजन में उसे एक मैच खेलना बाकी है. मान लीजिए अगर कोलकाता की टीम अपना आखिरी मुकाबला जीत भी जाती है तो वह 14 अंक के साथ अपने सफर को समाप्त करेगी. लेकिन 14 अंक के साथ वह प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाएगी. ऐसे में केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर है. आईपीएल के 16वें सीजन में केकेआर ने 13 मैच खेले हैं जिनमें 6 जीते और 7 हारे हैं.  


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: धोनी का घुटना है बुरी तरह से चोटिल, केकेआर के खिलाफ मैच के बाद सामने आई ये तस्वीर