Piyush Chawla And Kedar Jadhav: आईपीएल 2023 में अब तक कई खिलाड़ियों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इसमें ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में कमेंट्री कर रहे थे और इस सीज़न (IPL 2023) अपने प्रदर्शन से कहर बरपा रहे हैं. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के पीयुष चावला, आरसीबी के केदार जाधव और लखनऊ के अमित मिश्रा शामिल हैं. 


पीयुष चावला आईपीएल 2022 में बतौर कमेंटेटेर दिखाई दिए थे. वहीं, IPL 2023 में आरसीबी से जुड़ने वाले केदार जाधव भी इस सीज़न बतौर कमेंटटर ही काम कर रहे थे. जाधव को आरसीबी में बॉलिंग ऑलराउंडर डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया. 


पीयुष चावला


आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पीयुष चावला को कोई खरीदार नहीं मिला था. इसके बाद उन्होंने पूरे सीज़न कमेंट्री की थी. वहीं आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में पीयुष चावला को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये की बेस प्राइज़ पर खरीदकर टीम में शामिल किया था. 


इस सीज़न पीयुष चावला अब तक बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं. मुंबई के स्पिनर ने अब तक आईपीएल 2023 में कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 17 की औसत से 15 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.29 की रही है. इससे पहले 2021 में अमित मिश्रा मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा थे. 


लखनऊ सुपर जायंट्स के अमित मिश्रा भी दिखा रहे शानदार फॉर्म


पिछले सीज़न आईपीएल का हिस्सा न रहने वाले खिलाड़ियों में आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे अमित मिश्रा भी शामिल हैं. आईपीएल 2022 में अमित मिश्रा टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इस सीज़न (आईपीएल 2023) के लिए उन्हें लखनऊ ने 50 लाख रुपये की कीमत देकर खरीदा था. अब तक खेले गए 6 मैचों में अमित मिश्रा 18.17 की औसत से 6 विकेट चटका चुके हैं.


आईपीएल 2023 के लिए केदार जाधव को नहीं मिला था कोई खरीदार


वहीं आईपीएल 2023 में आरसीबी से जुड़ने वाले केदार जाधव को टूर्नामेंट के लिए हुए मिनी ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. इसके बाद उन्होंने कमेंट्र शुरू कर दी थी. लेकिन आरसीबी से बॉलिंग ऑलराउंडर डेविड विली की इंजरी के बाद केदार जाधव को 1 करोड़ रुपये की कीमत देकर टीम में शामिल कर लिया गया. केदार जाधव भी इससे पहले भी आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रहे चुके हैं. उन्होंने अब तक आरसीबी के लिए कुल 17 मैच खेले हैं. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: कैसे वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स बदल सकते हैं KKR की किस्मत?