IPL 2023 PBKS vs MI Ishan Kishan: ईशान किशन ने मोहाली में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. ईशान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 41 गेंदों में 75 रन बनाए. उन्होंने मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाई. ईशान ने इस मुकाबले में 4 छक्के और 7 चौके जड़े. उन्होंने मैच के बाद दमदार पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलचस्प बात कही दी. ईशान ने 'पॉवर हिटिंग' का क्रेडिट मां के हाथ के खाने को दिया है. उन्हें मोहाली मुकाबले के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है.


ईशान किशन ने मैच के बाद सीनियर खिलाड़ियों का भी जिक्र किया. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''हमारे सामने कई सीनियर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने उदाहरण पेश किया है. इसलिए मैचों के दौरान भी लगातार ट्रेनिंग में पसीना बहाते हैं. इसके साथ-साथ यह भी जरूरी है कि आप क्या खाते हैं. लिहाजा इसका क्रेडिट मेरी मां को जाता है.''


गौरतलब है कि ईशान किशन के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव से भरा रहा. उन्होंने 9 मैच खेलते हुए 286 रन बनाए हैं. ईशान ने 9 मैचों में सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली पारी ने मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई. अगर उनके आईपीएल के ओवर ऑल परफॉर्मेंस को देखें तो वह प्रभावी रहा है. ईशान ने 84 मैचों में 2156 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक लगाए हैं. ईशान का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 99 रन रहा है. 


बता दें कि मुंबई ने पंजाब से पहले राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया था. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ 55 रनों से हार का सामना किया था. पंजाब ने पिछले मैच में मुंबई को 13 रनों से मात दी थी. मुंबई ने कोलकाता और हैदराबाद पर जीत दर्ज की थी. जबकि बैंगलोर और चेन्नई के खिलाफ हार का सामना किया था. कप्तान रोहित शर्मा भी इस बार बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते दिखे हैं. उन्होंने इस सीजन के 9 मैचों में 184 रन बनाए हैं. वे सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं.


यह भी पढ़ें : Johnson Charles KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिटन दास के रिप्लेसमेंट का किया एलान, वेस्टइंडीज के जॉनसन को मिला मौका