Kagiso Rabada fastest To Take 100 Wickets In IPL: आईपीएल के 16वें सीजन के 18वें लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिद्धिमान साहा का विकेट लेने के साथ एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. अब आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट अपने नाम करने के मामले में रबाडा पहले स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम पर था.


कगिसो रबाडा जो आईपीएल के 16वें सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे उनका यह इस टी20 लीग में 64वां मैच भी था. रबाडा ने इसी मैच में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. इससे पहले लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में अपने विकेट पूरे करने के लिए 70 पारियां ली थी. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार है जिन्होंने 81 पारियों में अपने 10 विकेट पूरे किए थे.






गेंदों के मामले में भी कगिसो रबाडा बने सबसे तेज


आईपीएल में 100 विकेट हासिल करने के मामले में जहां कगिसो रबाडा ने सबसे कम पारियों में इस मुकाम को हासिल किया है. वहीं उन्होंने सबसे कम गेंदें भी बाकी गेंदबाजों के मुकाबले में फेंकी हैं. रबाडा ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए कुल 1438 गेंदें फेंकी हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा का नाम आता है जिन्होंने कुल 1622 गेंदों का सफर अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए किया था.


अभी तक ऐसा रहा कगिसो रबाडा का आईपीएल करियर


रबाडा के आईपीएल करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक कुल 64 मुकाबलों में खेलने के साथ जहां 100 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं उनका औसत 19.84 का देखने को मिला है. आईपीएल में रबाडा की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी किसी एक मैच में 21 रन देकर 4 विकेट देखने को मिली थी.