Preity Zinta's Tweet on Arjun Tendulkar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का 26वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने 14 रनों से जीत हासिल करने के साथ इस सीजन में अपनी तीसरी लगातार जीत हासिल की. मुंबई की तरफ से खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर के लिए यह मैच भी यादगार रहा जिसमें उन्होंने अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल किया.


अर्जुन तेंदुलकर ने पारी को सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी गई, जिसमें जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी. अर्जुन ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन देने के साथ भुवनेश्वर कुमार के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया. इसके बाद अर्जुन को सोशल मीडिया पर की लोगों ने बधाई भी दी जिसमें पंजाब किंग्स टीम सह-मालकिन प्रीति जिंटा भी शामिल हैं.






प्रीति जिंटा ने अर्जुन को लेकर जो ट्वीट किया वह काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. प्रीति ने लिखा कि कई लोगों नेपोटिज्म के लिए उसका मजाक उड़ाया, लेकिन आज उसने अपने प्रदर्शन से सभी को जवाब देते हुए दिखाया कि आखिर उसने कैसे अपनी जगह को पाया है. आपको इसके लिए अर्जुन बधाई. सचिन आपको जरूर इसपर गर्व करना चाहिए.


अर्जुन को लंबे समय से अपने मौके का था इंतजार


साल 2021 में खेले गए आईपीएल सीजन में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें अपना हिस्सा बनाया था. इसके बाद अर्जुन को इस सीजन में आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था. अर्जुन ने अपने पहले मैच में 2 ओवरों में 17 रन दिए थे जबकि हैदराबाद के खिलाफ मैच में 2.5 ओवरों की गेंदबाजी में 18 रन देते हुए 1 विकेट अपने नाम किया था.