Vintage MS Dhoni Six Video: आईपीएल के 16वें सीज़न का आगाज़ हो चुका है. सीज़न का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. इस मैच में हार्दिक पांड्या का अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत अपने नाम की. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पुराना अंदाज़ देखने को मिला. उन्होंने बड़े खूबसूरत तरीके से लंबा छक्का लगाया. 


फैंस को दिखे पुराने एमएम धोनी


आठ नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए एमएस धोनी ने 7 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 14* रन बनाए. इसमें उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया. पारी के आखिरी ओवर में ही धोनी के बल्ले से दोनों बाउंड्री निकली. धोनी का छक्का देख फैंस को पुराना माही याद आ गया. ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने अपने अंदाज़ में बल्ला धुमाते हुए लेग साइड की ओर लंबा छक्का लगाया और इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने चौका भी लगाया था. 


गुजरात टाइटंस की ओर से पारी का आखिरी ओवर तेज़ गेंदबाज़ जोशुआ लिटिल फेंक रहे थे. उन्होंने अपने इस ओवर में कुल 13 रन खर्चे थे. धोनी अपनी इस पारी में नाबाद लौटे. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज़्यादा 92 रन बनाए. गायकवाड़ की इस शानदार पारी में 4 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. 






गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ लगाई जीत की हैट्रिक


बता दें कि आईपीएल में अब तक गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल तीन मैच खेले गए हैं, तीनों ही मैचों में गुजरात विजयी रही है. आईपीएल 2022 में दोनों के बीच 2 मैच हुए थे, जिसमें गुजरात ने दोनों में बाज़ी मारी थी. अब इस सीज़न के पहले ही मैच गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट हरा दिया. 


ये भी पढ़ें...


LSG vs DC: हेड टू हेड आंकड़े, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन, जानिए लखनऊ-दिल्ली मैच की सारी डिटेल्स