MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 61वां मुकाबला 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में केकेआर ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया. इस हार के बाद सीएसके का प्लेऑफ में जाने का इंतजार बढ़ गया है. लेकिन मैच के बाद एमएस धोनी समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों ने मैदान पर जो किया उसने क्रिकेट फैंस दिल जीत लिया. दरअसल केकेआर के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान का चक्कर लगाया. इस दौरान उन्होंने रैकेट से टेनिस बॉल दर्शकों को तरफ उछाली. इतना ही नहीं धोनी ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को उनकी शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 


धोनी ने जीता फैंस का दिल


चेन्नई और कोलकाता के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच को देखने दर्शक बड़ी संख्या में आए. यह सीएसके का अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन का आखिरी मैच था. इसे ध्यान में रखते हुए एमएस धोनी और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया. सीएसके कैप्टन ने इस पल को उस वक्त और खास बना दिया जब उन्होंने दर्शकों की तरफ रैकेट से टेनिस बॉल उछाले. इस बीच सीएसके के मैनेजमेंट समेत बाकी खिलाड़ी टीम का झंडा लेकर चलते नजर आए. धोनी और टीम के अन्य प्लेयर्स के इस अंदाज को क्रिकेट फैंस ने काफी इंज्वॉय किया. चेपॉक में मौजूद क्रिकेट फैंस के लिए यह कभी न भूलने वाले पल था. 



गावस्कर को दिया ऑटोग्राफ


एमएस धोनी जब टीम के साथियों के साथ मैदान का चक्कर लगा रहे थे तो इस दौरान उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को उनकी शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया. गावस्कर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के फैन रहे हैं. एक बार गावस्कर ने कहा था, 'मैं मरते वक्त धोनी का वह विजयी छक्का देखना चाहुंगा जिसे उन्होंने वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में नुवान कुलसेखरा की गेंद पर लगाया था'. जाहिर है धोनी अपने अपने आईपीएल करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. हो सकता इस सीजन के बाद वह आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दें. हालांकि अभी तक उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 


यह भी पढ़ें...


CSK vs KKR: चेन्नई का प्लेऑफ के लिए इंतजार बढ़ा, जानिए कोलकाता से हारने के बाद क्या बोले एमएस धोनी?