IPL 2023, Orange Cap: आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव की ओर आ चुका है. टूर्नामेंट में आज 26 मई, शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद 28 मई को सीज़न का फाइनल मुकाबला होगा. आज का मैच जीतने वाली टीम इस सीज़न की दूसरी फाइनलिस्ट होगी. वहीं गुजरात और मुंबई के बीच खेले जाने वाले इस मैच में शुभमन गिल की नज़र जीत के साथ-साथ ऑरेंज कैप पर होगी. 


गिल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. वह 15 पारियों में 55.54 की औसत और 149.17 के स्ट्राइक रेट से 722 रन बना चुके हैं. वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस लिस्ट में 730 रनों के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. आरसीबी के बाहर होन जाने के बाद फाफ डु प्लेसिस का ये आंकड़ा आगे नहीं बढ़ पाएगा, जबकि गिल आज मुंबई के खिलाफ खेले गए जाने वाले क्वालिफायर-2 में सिर्फ 9 रन बनाकर डु प्लेसिस से आगे निकल सकते हैं. 


शानदार फॉर्म में दिखे हैं गिल


इस सीज़न शुभमन गिल अब तक बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. गिल के बल्ले से दो शतक निकल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाई हैं. सीज़न में उनका हाई स्कोर 104* रनों का रहा है. गिल के लिए यह सीज़न अब तक सबसे अच्छा गुज़रा है. उन्होंने इस सीज़न सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. 


इससे पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में उन्होंने 34.50 की औसत और 132.33 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए थे, जो इस सीज़न से पहले किसी भी सीज़न में सर्वाधिक रन थे. गिल आईपीएल 2023 में अब 71 चौके लगा चुके हैं. वे सर्वाधिक चौके लगाने की लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल लिस्ट में 82 चौकों के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. ऐसे में गिल इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें...


GT vs MI: आकाश मधवाल से लेकर राशिद खान तक, क्वालिफायर-2 में इन पांच खिलाडियों पर होंगी सभी की नज़रें