IPL 2023 CSK vs MI: आईपीएल के 16वें सीजन का 49वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रनों का स्कोर बनाया है. 14 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी मुंबई की पारी को युवा नेहाल वढेरा ने संभाला. इस युवा खिलाड़ी ने 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सीएसके के लिए मथीशा पथिराना ने 3 विकेट हासिल किए.


पहले 6 ओवरों में मुंबई ने गंवा दिए कप्तान रोहित शर्मा सहित 3 विकेट


चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की तरफ से पारी की शुरुआत करने इस मुकाबले में इशान किशन के साथ कैमरून ग्रीन उतरे. दोनों ही बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके. मुंबई को पहला झटका 13 के स्कोर पर ग्रीन के रूप में लगा जो तुषार देशपांडे की गेंद पर बोल्ड हो गए.


मुंबई को दूसरा झटका इशान किशन के रूप में 13 के स्कोर पर ही लगा जो 7 रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार बने. नंबर-3 पर इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में भी अपना खाता नहीं खोल सके और दीपक चाहर की गेंद पर कैच आउट हो गए. 14 के स्कोर पर मुंबई की टीम अपने 3 अहम विकेट गंवा चुकी थी. यहां से नेहाल वढेरा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालते हुए पहले 6 ओवरों में स्कोर को 34 रनों तक पहुंचाया


रवींद्र जडेजा ने सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेज दिया मुंबई को चौथा झटका


पहले 6 ओवरों का खेल समाप्त होने के बाद नेहाल वढेरा और सूर्यकुमार यादव ने लगातार मुंबई को पारी को आगे बढ़ाना जारी रखा. दोनों ने 9 ओवरों का खेल खत्म होने पर मुंबई का स्कोर 59 रनों तक पहुंचा दिया था. नेहाल और सूर्या के बीच में चौथे विकेट के लिए 46 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी देखने को मिली. सूर्या को 26 के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड आउट करते हुए पवेलियन भेजने का काम किया. मुंबई को 69 के स्कोर पर चौथा झटका लगा था.


नेहाल को मिला ट्रिस्टान स्टब्स का साथ, मुंबई का स्कोर पहुंचा 120 के पार


सूर्या का विकेट गिरने के बाद नेहाल वढेरा को ट्रिस्टान स्टब्स का साथ मिला. दोनों ने मिलकर टीम की रन गति को लगातार बरकरार रखने का काम किया. मुंबई इंडियंस ने 16 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए थे. नेहाल वढेरा ने इस मुकाबले में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक 17वें ओवर में पूरा किया. नेहाल के बल्ले से इस मैच में 51 गेंदों में 64 रनों की पारी देखने को मिली. मुंबई इंडियंस को 5वां झटका 123 के स्कोर पर लगा जब पथिराना ने नेहाल को बोल्ड आउट करते हुए पवेलियन भेजा.


पारी के अंतिम 2 ओवरों में मुंबई ने बनाए सिर्फ 15 रन और गंवाए 3 विकेट


18 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन था. वढेरा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए टिम डेविड से सभी को एक विस्फोटक पारी की उम्मीद थी. डेविड ने ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके और 2 गेंदों में 4 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने.


ट्रिस्टान स्टब्स ने जरूर 21 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 139 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. चेन्नई के लिए गेंदबाजी में मथीशा पथिराना ने 3, दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने 2-2 जबकि रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 में ये कप्तान जीत चुके हैं 'प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड', लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस टॉप पर