Delhi Capitals vs Gujarat Titans Head to Head Record: आईपीएल 2023 का सातवां मैच आज (4 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद डेविड वॉर्नर की टीम इस मुकाबले में पलटवार करने उतरेगी. वहीं ओपनर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली हार्दिक पंड्या की टीम अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी. दिल्ली में तीन साल बाद पहली बार आईपीएल मैच खेला जाएगा. 


गुजरात के हौंसले बुलंद


गुजरात टाइटंस की टीम गत चैंपियन है. 31 मार्च को खेले गए आईपीएल 2023 के ओपनर में उसने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया था. सीएसके की टीम यह मुकाबला 171 रन बनाने बाद हारी थी. चेन्नई के विरुद्ध मैच में शुभमन गिल और राशिद खान ने कमाल का प्रदर्शन किया था. जहां शुभमन ने बैटिंग में जलवा बिखरते हुए अर्धशतक लगाया वहीं राशिद खान बेहतरीन बॉलिंग करने में सफल रहे. सीएसके के खिलाफ मिली जीत के बाद गुजरात टाइटंस के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में दिल्ली की टीम को सतर्क रहना होगा. क्योंकि गुजरात के खिलाफ दिल्ली का रिकॉर्ड बेहतर नहीं हैं. 


DC vs GT हेड टू हेड


हार्दिक पंडया की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम का आईपीएल में बहुत पुराना इतिहास नहीं है. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटंस ने दस्तक दी थी. यह टीम पहले ही साल इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में सफल रही. आईपीएल आंकड़ों को देखा जाए तो गुजरात के आगे दिल्ली का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में सिर्फ एक मैच खेला गया है. आईपीएल 2022 में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. इसलिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच में मनोवैज्ञानिक बढ़त हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस के पास होगी. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: सीएसके से मिली हार के बाद निराश दिखे केएल राहुल, बोले- '6 ओवर में 70 से ज्यादा रन लुटाने की कीमत चुकानी पड़ी'