DC vs RCB, Indian Premier League 2023 Match 50: आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिला है. आरसीबी की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर 10 अंकों के साथ है. अब टीम के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के नजरिए से आगामी मुकाबले काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं. आरसीबी को अपना अगला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ खेलना है. इस मैच को लेकर टीम की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और उसमें अनुभवी केदार जाधव की एंट्री हो सकती है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अभी तक इस सीजन जो एक बड़ी समस्या दिखी वह मध्यक्रम का उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना. विराट कोहली और कप्तान फाफ के बाद सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से रन बनते हुए देखने को मिले. आरसीबी ने इसी कारण डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर केदार जाधव को अपनी टीम में शामिल किया था.


केदार को प्लेइंग 11 में सुयश प्रभुदेसाई की जगह पर मौका दिया जा सकता है. अभी तक सुयश ने इस सीजन उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं दिखाया है. केदार के टीम में शामिल होने से जहां आरसीबी की बल्लेबाजी में मजबूती देखने को मिलेगी. वहीं केदार टीम के लिए कुछ ओवरों की गेंदबाजी भी कर सकते हैं, जो दिल्ली के मैदान पर काफी उपयोगी साबित हो सकती है.


अभी तक आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से विराट और फाफ पर दिखा निर्भर


इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस पर निर्भर दिखाई दिया है. लखनऊ के खिलाफ पिछले मुकाबले में इन दोनों ही बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के साथ आरसीबी का मध्यक्रम पूरी तरह से संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया था.


दिल्ली के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11


विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: गौतम गंभीर के साथ विवाद पर विराट कोहली ने बीसीसीआई को दी सफाई!, फैसले पर जताई आपत्ति