Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 22वें लीग में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए मुंबई की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर को जहां डेब्यू का मौका मिला वहीं साउथ अफ्रीका के 22 साल के तेज गेंदबाज डुआन यानसेन को भी आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका मिला है जो मार्को यानसेन के जुड़वा भाई हैं.


डुआन यानसेन के डेब्यू करने के साथ अब आईपीएल में खेलने वाली पहली जुड़वा भाइयों की जोड़ी भी बन गई है. मार्को यानसेन ने इससे पहले साल 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम से ही आईपीएल में डेब्यू किया था, इसके बाद वह मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं.






मार्को की तरह डुआन भी एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और साल 2019 में उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था. डुआन ने अभी तक 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36 विकेट हासिल करने के साथ बल्ले से 540 रन भी बनाए हैं. इसके अलावा 16 लिस्ट-ए मुकाबलों में डुआन ने 19 विकेट हासिल किए हैं.


मुंबई ने इस मुकाबले के लिए किए बदलाव


कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम में कई बदलाव देखने को मिले, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के पूरी तरह फिट ना होने की वजह से इस मैच में उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. मुंबई की टीम ने अब तक इस सीजन में 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत हासिल हुई है और वह इस समय प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें...


PAK vs NZ: T20I में तीसरा शतक जड़ बाबर आज़म ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान