Lucknow vs Hyderabad Match: आईपीएल 2023 का दसवां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जाएगा. लखनऊ ने अभी तक दो मैच खेले हैं, और पिछले मैच में उन्हें चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, हैदराबाद की टीम ने सिर्फ एक मैच ही खेला है, जिसमें उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला मैच होने जा रहा है. ऐसे में इन दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें होंगी. आइए हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.


एडन मार्करम


सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल कप्तानी की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी एडन मार्करम को सौंपी है, जिन्होंने कुछ महीने पहले हुए साउथ अफ्रीका टी20 लीग में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. एडन मार्करम इस सीजन के पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उस मैच में कप्तानी भुवनेश्वर कुमार ने की थी. अब इस मैच में सभी की नजरें मार्करम की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पर होगी.


क्विंटन डिकॉक


साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक भी इस सीजन का पहला मैच खेलेंगे. उन्होंने हाल ही में अपनी टीम साउथ अफ्रीका के लिए एक ताबड़तोड़ शतक लगाया था. लिहाजा, उनके इस बेहतरीन फॉर्म की उम्मीद लखनऊ को भी होगी. 


हैरी ब्रूक


इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी बड़ा दांव लगाया है. दरअसल, हैरी ब्रूक ने पिछले कुछ महीनों से टेस्ट फॉर्मेट में भी टी20 जैसी क्रिकेट खेली है. हालांकि, आईपीएल के पहले मैच में वह टेस्ट फॉर्मेट वाली गेम खेलकर आउट हो गए. ऐसे में उनके ऊपर भी सभी क्रिकेट फैन्स की नजरें रहेंगी.


मार्कस स्टोनिस


लखनऊ के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर मार्कस स्टोनिस इस सीजन में अभी तक कुछ खास कर नहीं पाए है. हालांकि, उनसे लखनऊ को काफी उम्मीदे हैं. ऐसे में देखना होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले घरेलू मैच में मार्कस अपने बल्ले और गेंद से कितना कमाल दिखा पाते हैं.


राहुल त्रिपाठी


राहुल त्रिपाठी आईपीएल में हर सीजन बढ़िया क्रिकेट खेलते आए हैं. हालांकि, इस सीजन में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. ऐसे में देखना होगा कि लखनऊ के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में राहुल त्रिपाठी कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर पाते हैं.


यह भी पढ़ें: RCB ने टॉप्ले और पाटीदार के रिप्लेसमेंट का किया एलान, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी की IPL में एंट्री