Krunal Pandya on KL Rahul: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच बीती रात (1 मई) हुए मुकाबले के दौरान केएल राहुल गंभीर रूप से चोटिल हो गए. हालत यह थी कि उन्हें फौरन मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाली. मैच के बाद क्रुणाल ने केएल राहुल की चोट पर अपडेट भी दी.


क्रुणाल ने कहा, 'उनका चोटिल होना बेहद दुखद है. जहां तक मुझे लगता है उनके हिप फ्लेक्सर (एक तरह की बैक मांसपेशी) में खिंचाव आया था. मुझे यह नहीं पता कि यह अभी कितनी गंभीर है. मेडिकल टीम इसका विश्लेषण करेगी.'


केएल राहुल मैच के दूसरे ओवर में ही चोटिल हो गए थे. मार्कस स्टोयनिस के इस ओवर की आखिरी गेंद पर डुप्लेसिस ने करारा शॉट जमाया था, जिसे बाउंड्री पर जाने से रोकने के लिए केएल राहुल ने जी-तोड़ मेहनत की. इसी दौरान उन्हें यह खिंचाव आया. वह ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे. यहीं से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.


केएल राहुल इतने दर्ज में थे कि मैच की दूसरी पारी में वह ओपनिंग भी नहीं कर सके. वह 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आए, तब एलएसजी को 8 गेंद पर 24 रन की दरकार थी. यहां केएल राहुल ने तीन गेंदें खेली और कोई रन नहीं बना सके. उनकी चोट कितनी गंभीर है और वह अगले मैच में खेले पाएंगे या नहीं, यह संभवतः आज शाम तक स्पष्ट हो सकता है.


LSG की हार पर क्या बोले स्टैंड-इन कैप्टन क्रुणाल?
केएल राहुल की जगह लखनऊ की कमान संभाल रहे क्रुणाल पांड्या ने मैच के बाद कहा, 'हमने मैच के पहले हाफ में उन्हें कम स्कोर पर सीमित रख बहुत अच्छा काम किया. यह हमारी टीम की बेहद अच्छी कोशिश थी. हमने अब तक इस टूर्नामेंट में जिस तरह से गेंदबाजी की है, उसे लेकर मैं बहुत खुश हूं. हमें यह आसान लक्ष्य हासिल करना था लेकिन हम अपनी योजनाओं को अमल में नहीं ला पाए.' बता दें कि इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए थे, जवाब में लखनऊ की टीम महज 108 रन पर सीमित रह गई. RCB ने यह मैच 18 रन से जीता.


यह भी पढ़ें...


MI vs RR Controversy: गेंद से नहीं संजू सैमसन के ग्लव्स से गिरी थी गिल्लियां! क्या आउट नहीं थे रोहित शर्मा?