Deepak Hooda's 100th IPL Match: आईपीएल 2023 का 21वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जा रहा है. दोनों के बीच यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के ज़रिए लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा अपना 100वां मैच खेल रहे हैं. दीपक हुड्डा ने अपना आईपीएल डेब्यू 2015 में किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 15 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के लगाकर 30 रनों की पारी खेली थी. 


राजस्थान रॉयल्स की ओर से किया था डेब्यू


दीपक हुड्डा ने 2015 में अपना आईपीएल डेब्यू राजस्थान रॉयल्स की ओर से किया था. दीपक अब तक अपने आईपीएल करियर में राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं मौजूदा सीज़न में वो लखनऊ के लिए खेल रहे हैं. लखनऊ ने उन्हें 5.75 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. 


भारत के लिए भी कर चुके हैं डेब्यू


घरेलू क्रिकेट (बड़ौदा की ओर से) और आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के ज़रिए दीपक ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई और फरवरी 2022 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. दीपक अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 10 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 153 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 3 विकेट लिए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाज़ी करते हुए दीपक ने 147.20 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. 


अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर


आज पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मैच को छोड़ दीपक अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 99 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 79 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 129.96 ते स्ट्राइक रेट से 1271 रन बनाए हैं और 31 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 50.90 की औसत से 10 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.63 की रही है. 


 


ये भी पढे़ं...


RCB vs DC: दिल्ली को हराने के बाद डुप्लेसिस की प्रतिक्रिया, पढ़ें किसे दिया शानदार जीत का क्रेडिट