Kaviya Maran's Viral Reaction: सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन लगभग हर मैच में टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचती हैं.  आज (4 मई) केकेआर के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडिय में खेले जा रहे मैच में भी काव्या मारन अपनी टीम को समर्थन देने के लिए पहुंची हैं. मैच में KKR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने ओपनिंग बल्लेबाज़ जेसन रॉय के रूप में तीसरा विकेट गंवाया. केकेआर के इस विकेट पर काव्या मारन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 


जेसन रॉय का विकेट गिरते ही स्टैंड्स में बैठीं काव्या मारन खुशी से जूम उठीं और उनका यह दिलचस्प रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पहली पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद पर जेसन रॉय ने अपना विकेट गंवाया. रॉय अच्छी पारी की ओर बढ़ रहे थे कि हैदराबाद के गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. रॉय 19 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए. 


हैदराबाद के साथ-साथ टीम की मालकिन काव्या मारन भी इस इस विकेट का महत्व समझती थीं. इससे पहले आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में रॉय ने 29 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 193.10 का रहा था. 






नंबर आठ और नौ के बीच हो रहा मुकाबला


इस मैच में प्वाइंट्स टेबल में नंबर आठ पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स और नंबर नौ पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने हैं. इस मैच के ज़रिए केकेआर टूर्नामेंट में अपना 10वां, जबकि हैदराबाद 9वां मुकाबला खेल रही है. दोनों ही टीमों ने अब तक 3-3 मैच ही जीते हैं. 


इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद 9 रनों से विजयी रही थी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


मोहम्मद सिराज नहीं, शमी हैं IPL 2023 में 'पॉवरप्ले किंग', गेंदबाज़ के आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप