IPL 2023, Jaydev Unadkat Injury: आईपीएल के 16वें सीजन में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम का हिस्सा जयदेव उनादकट का नाम भी जुड़ गया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले से पहले 30 अप्रैल को टीम प्रैक्टिस के दौरान जयदेव उनादकट अपने बाएं कंधे को बुरी तरह से चोटिल कर बैठे.


नेट प्रैक्टिस के समय जयदेव उनादकट का बॉलिंग के समय एक पैर नेट्स पर फंस गया और इस कारण वह काफी तेजी के साथ गिर गए. जयदेव उनादकट को जिस समय चोट लगी वह साफतौर पर दर्द में देखे जा रहे थे. खबरों के अनुसार उनादकट इस समय लखनऊ टीम के साथ ही हैं और बीसीसीआई के मेडिकल टीम उनकी चोट पर अपडेट को लेकर लगातार संपर्क बनाए हुए है.






जयदेव उनादकट को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार उनके कंधे में अभी भी सूजन बनी हुई है. बता दें कि उनादकट को 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए घोषित हुई भारतीय टीम का हिस्सा भी बनाया गया है. उनादकट की चोट की खबर ने टीम इंडिया की भी टेंशन को जरूर बढ़ा दिया है.


आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान केएल राहुल हुए चोटिल


आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल भी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. पारी के दूसरे ओवर में मैदान से बाहर जाने के बाद राहुल ने फिर पूरी पारी के दौरान मैच में आगे हिस्सा नहीं लिया. राहुल चौका रोकने के प्रयास में गेंद का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान उनके दाएं पैर में खिंचाव होने की वजह से वह मैदान पर ही लेट गए. इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ियों की मदद से राहुल को मैदान से बाहर लेकर जाया गया.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: फैन का मोबाइल लेकर चले गए रोहित शर्मा! वीडियो में देखें फिर आगे क्या हुआ