IPL 2023 GT vs KKR: जेसन रॉय के आने से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम और मजबूत हो गई है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम का यह धांसू बल्लेबाज गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले केकेआर की टीम से जुड़ गया. दोनों टीमों के बीच 9 अप्रैल को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. जेसन रॉय 8 अप्रैल को सुबह अहमदाबाद पहुंचे. उनका गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में खेलना तय है. उनके आने की सूचना खुद केकेआर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी. 


केकेआर ने किया स्वागत


जेसन रॉय के अहमदाबाद पहुंचने पर केकेआर ने उनका स्वागत किया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑफिशियल ट्वीट कर लिखा, हम जान रहे थे कि आप इसका इंतजार कर रहे हैं. स्वागतम रॉय दा. जेसन रॉय सलामी बल्लेबाज की हैसियत से खेलते हैं. वह धुआंधार बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. उनके आने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की ओपनिंग समस्या काफी हद तक हल हो गई है. नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के आईपीएल 2023 के बाहर हो जाने से केकेआर की बैटिंग कमजोर लग रही थी. 



कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय को 2.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. रॉय इससे पहले 2021 में आईपीएल खेले थे. इसके बाद बीते साल उन्होंने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें खरीदा था. जेसन रॉय साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. तब उन्होंने 5 मैचों में 30 के औसत से 150 रन बनाए. साल 2020 में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. 



केकेआर ने दूसरा मैच जीता


कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने ओपनर मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में पंजाब ने केकेआर को डकवर्थ/लुईस नियम के आधार पर 7 रन से हराया था. इसके बाद अगले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने जोरदार वापसी की. इस मैच में केकेआर ने बैंगलोर को 81 रन के भारी अंतर से हराया. आरसीबी के खिलाफ मैच में शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. 


यह भी पढ़ें:


Photos: सीएसके का यह ऑलराउंडर पहले था ओवरवेट, फिर कम किया 10 किलो वजन; ऐसा है शिवम दुबे का आईपीएल सफर