Opening Batsman In IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक अलग-अलग टीमें के ओपनर बल्लेबाज़ शानदार लय में दिखाई दिए हैं. बल्लेबाज़ों ने अपनी टीमों को अच्छी शुरुआत दिलाने से लेकर जीत में अहम किरादार निभाने तक, कई काम किए हैं. लिस्ट में कई ओपनर्स मौजूद हैं, लेकिन हम आपको टॉप खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे. इसमें आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस से लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स के काइल मेयर्स तक शामिल हैं. 


1- फाफ डु प्लेलिस 


आरसीबी की ओर से ओपनिंग आने वाले फाफ डु प्लेलिस अब तक IPL 2023 में बहुत ही गज़ब फॉर्म में दिखे हैं. 8 मैच खेलने के बाद डु प्लेसिस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 8 पारियों में वो 60.29 की औसत और 167.46 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 422 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उन्होंने अब तक कुल 34 चौके और 27 छक्के लगाए हैं. 


2- डेवोन कॉनवे


चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे ने भी अब तक शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा किया है. 8 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उनके बल्ले से कुल 4 अर्धशतक निकल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 46 की औसत और 137.02 के स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 12 छक्के निकले हैं. (नोट डेवोन कॉनवे के ये आंकड़े पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स  के बीच खेले जा रहे मैच को हटाकर लिखे गए हैं.)


3- शुभमन गिल


गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल बीते शनिवार (29 अप्रैल) केकेआर के खिलाफ खेलते हुए अपने अर्धशतक से 1 रन चूक गए थे. अब तक खेले गए 8 मैचों में उन्होंने 41.63 की औसत और 142.31 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 फिफ्टी जड़ी हैं. वहीं इस दौरान उनके बल्ले से कुल 40 चौके और 6 छक्के निकले हैं. 


4- यशस्वी जायसवाल


राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल अब तक टूर्नामेंट में 8 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 38 की औसत और 147.57 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 3 फिफ्टी निकली हैं. वहीं वो अब तक कुल 40 चौके और 10 छक्के लगा चुके हैं. 


5- काइल मेयर्स


लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर काइल मेयर्स का भी अब तक इस सीज़न तूफानी अंदाज़ देखने को मिला है. मेयर्स ने अब तक 160 के अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. मेयर्स ने अब तक खेले गए 8 मैचों में 37.13 की औसत और 160.54 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, उनके बल्ले से कुल 26 चौके और 20 छक्के निकल चुके हैं. 


ये भी पढ़ें...


MI vs RR: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए मुंबई-राजस्थान मैच की सारी डिटेल्स