Indian Premier League 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 112 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के साथ अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को पूरी तरह से जिंदा रखा हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार से टीम को एक झटका जरूर लगा था. अब राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ टीम एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौट आई है.


राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी कप्तान फाफ डू प्लेसिस का इस सीजन शानदार फॉर्म जारी देखने को मिला. फाफ ने इस सीजन अपना चौथा अर्धशतक लगाने के साथ ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी भी की. ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में 54 रन बनाए. आरसीबी की टीम 20 ओवरों के बाद 171 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.


आरसीबी के गेंदबाजों ने इसके बाद अपना काम बखूबी करते हुए राजस्थान की पारी को सिर्फ 59 रनों पर समेट दिया. इस जीत से आरसीबी का नेट रनरेट जो मुकाबले से पहले माइनस में था वह सीधे प्लस में पहुंच गया. अब इस जीत से टीम पॉइंट्स टेबल में भी 5वें स्थान पर पहुंच गई है.


अब आरसीबी किस तरह से प्लेऑफ में पहुंच सकती है


आरसीबी के पास अब इस सीजन में सिर्फ 2 और लीग मुकाबले बचे हैं. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन दोनों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. आरसीबी को अपना अगला मुकाबला 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 21 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलना है.


इन दोनों मैचों में जीत हासिल करने के साथ आरसीबी सीजन का अंत 16 अंकों के साथ करेगी. हालांकि आरसीबी को अपनी जीत के साथ कुछ दूसरे मुकाबलों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. आरसीबी को पंजाब किंग्स के बाकी बचे 2 मुकाबलों में से किसी एक में हार की उम्मीद करनी होगी.


पंजाब किंग्स को अपने अगले 2 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने हैं. इसके अलावा मुंबई और लखनऊ के बीच होने वाला मुकाबला भी आरसीबी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. इस मैच में आरसीबी को मुंबई की जीत से लाभ होगा क्योंकि इससे लखनऊ की टीम 16 अंकों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकेगी. लखनऊ के अभी 12 मैचों में 13 अंक हैं.


यह भी पढ़ें...


Mother’s Day 2023: 'मदर्स डे' पर कोहली ने शेयर किया खास पोस्ट, मां के साथ शेयर की वाइफ अनुष्का शर्मा की फोटो