Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 23वां मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक देखने को मिला. गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले गए इस मैच में कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले, जिसमें 178 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान की टीम जहां पहले 6 ओवरों में सिर्फ 26 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी वहीं उन्होंने इस मैच को 19.2 ओवरों में ही खत्म कर दिया. इस मैच में हार के बाद गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नाखुशी जताई.


हार्दिक पांड्या ने इस मैच में हार के बाद कहा कि यदि मैं ईमानदारी से कहूं तो पावर प्ले के खत्म होने के बाद मैने इस परिणाम की उम्मीद नहीं की थी. लेकिन यही इस खेल की खासियत है कि जब तक मैच खत्म ना हो जाए आप परिणाम को लेकर कुछ भी तय नहीं कर सकते और हमें आज यह एक नई चीज भी सीखने को मिली. नूर अहमद अच्छे गेंदबाज हैं जिनको समझना आसान काम नहीं है, लेकिन दूसरे गेंदबाजों ने उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया जिसकी उम्मीद थी.


इसके बाद हार्दिक ने आगे कहा कि यह काफी लंबा टूर्नामेंट है और हमें अभी कई मैच खेलने हैं. मुझे लगता है कि इस मैच में हमें कम से कम 200 के करीब का स्कोर बनाना था, जिसमें हम शायद 10 रन कम बना सके.


संजू सैमसन की कप्तानी पारी ने पलटा मैच, हेटमायर ने किया शानदार फिनिश


इस मैच को लेकर बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवरों में 53 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी थी. इसके बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए मैच को पूरी तरह से पलटकर रख दिया. सैमसन के बल्ले से 32 गेंदों में 60 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे.


संजू के पवेलियन लौटने के बाद शिमरोन हेटमायर ने टीम की पारी को संभालते हुए लक्ष्य की तरफ लेकर जाने की जिम्मेदारी को संभाला. राजस्थान की टीम ने जहां इस लक्ष्य को 19.2 ओवरों में हासिल कर लिया वहीं हेटमायर के बल्ले से 26 गेंदों में 56 रनों की शानदार नाबाद पारी देखने को मिली.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पर जमकर भड़क उठे KKR कप्तान नितीश राणा, जानें क्या है पूरा माजरा