Wriddhiman Saha Rajasthan Royals vs Gujarat Titans IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. राजस्थान ने गुजरात को पिछले मैच में 3 विकेट से हराया था. अब एक फिर से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में ऋद्धिमान साहा को संभलकर खेलने की जरूरत होगी. साहा इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 9 मैचों में 151 रन बनाए हैं. साहा इस सीजन में दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी परेशान हुए हैं. इस मुकाबले में भी उन पर खतरा रहेगा.


साहा इस सीजन में दांए हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ परेशान होते दिखे हैं. उन्होंने 30 गेंदों में 42 रन बनाए हैं. इस दौरान वे तीन बार आउट भी हो चुके हैं. उन्हें ट्रेंट बोल्ट से संभलकर रहने की जरूरत होगी. बोल्ट ने इस सीजन के 7 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. साहा को पिछले मैच में भी बोल्ट ने ही शिकार बनाया था. वे ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए थे.


अगर ऋद्धिमान साहा के इस सीजन के प्रदर्शन को देखें तो वह अच्छा नहीं रहा है. वे 9 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने 9 मैचों में 151 रन बनाए हैं. इस दौरान साहा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 रन रहा है. वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीरो पर आउट हुए थे. कोलकाता के खिलाफ 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 4 रन बनाकर आउट हुए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 25 रन, दिल्ली के खिलाफ एक अन्य मैच में 14 रन बनाकर आउट हुए थे.


गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने अब तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 6 में जीत दर्ज की है. गुजरात को 3 मैचों में हार का सामना किया है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने 9 में से 5 मैच जीते हैं और 4 में हार का सामना किया है.


यह भी पढ़ें : ODI World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला जा सकता है वर्ल्ड कप मैच, अक्टूबर में होगा टूर्नामेंट का आगाज