Shimron Hetmyer Statement: आईपीएल 2023 में 23वां लीग मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और पिछले सीज़न की फाइनलिस्ट रही राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गत विजेता गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी. राजस्थान के बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमायर इस मैच में टीम के हीरो रहे. नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए हेटमायर ने 26 गेंदों में 215.38 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 56 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस पारी के लिए हेटमायर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया. मैच के बाद हेटमायर ने बताया कि गुजरात के खिलाफ उनका क्या प्लान था. 


हेटमायर ने बताया गुजरात के खिलाफ अपना प्लान


हेटमायर ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं. गुजरात के खिलाफ जीतना मुश्किल होता है, पिछले साल इन्होंने हमें तीन बार हराया था लेकिन आज ये एक तरह का बदला था. मैं इन परिस्थितियों का अभ्यास करता हूं, जब आप इस मानसिकता के साथ अभ्यास करते हैं कि हम कुछ विकेट खो चुके हैं और 8 ओवर शेष रहते 100 रन का पीछा करते हैं तो इससे मदद मिलती है.”


गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर स्पिनर नूर अहमद से करवाया था. हेटमायर ने नूर अहमद की गेंदबाज़ी के बारे में बात करते हुए कहा, “सही बताऊं तो मैं काफी खुश था, उसने पूरे समय अच्छी गेंदबाजी की इसलिए मैं पहली गेंद के बारे में सोच रहा था कि वो डबल लेकर उसे वहां से ले जाए.”


ऐसा रहा मैच का हाल


राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. 


 


ये भी पढे़ं...


GT vs RR: गुजरात के खिलाफ 6 छक्के जड़ संजू सैमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज़