Darshan Nalkande Profile: आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. इसी के साथ टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिला. टीम में तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल की जगह दर्शन नालकंडे को शामिल किया गया.
दर्शन नालकंडे आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे हैं. उन्हें क्वालिफायर जैसे अहम मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने जगह दी. गुजरात टाइटंस ने दर्शन नालकंडे को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रूपये की कीमत देकर टीम में शामिल किया था. इससे पहले वो पंजाब किंग्स का हिस्सा थे.
पंजाब ने दर्शन को 2019 में 30 लाख रुपये की पाइज़ देकर टीम अपनी टीम से जोड़ा था. हालांकि उन्हें पंजाब की ओर से कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद पंजाब ने 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज़ कर दिया था.
गुजरात की ओर से किया आईपीएल डेब्यू
दर्शन नालकंडे ने अपना आईपीएल डेब्यू 2022 में गुजरात टाइटंस की ओर से पंजाब किंग्स के खिलाफ किया था. उन्होंने 2022 में कुल दो मैच खेले थे, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 29.50 की औसत से 2 विकेट चटाकाए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 11.42 की रही थी.
विदर्भ की ओर से खेलते हैं फर्स्ट क्लास, महाराष्ट्र के वर्धा में हुआ था जन्म
बता दें कि दर्शन विदर्भ की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि उनका जन्म महाराष्ट्र के वर्धा ज़िले में 4 अक्टूबर, 1998 में हुआ था. उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू 2018 में विदर्भ की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ किया था. अब तक दर्शन ने 3 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए 1 विकेट चटकाया है और बल्लेबाज़ी में 74 रन बनाए हैं.
इसके अलावा उन्होंने 21 लिस्ट-ए के मैच खेले हैं, जिसमें 27.70 की औसत से 34 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं कुल 34 टी20 मैचों में दर्शन नालकंडे ने 15.19 की औसत से 57 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.60 की रही है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: इमरान ताहिर ने खोला राज, बताया सीएसके की वापसी पर क्यों बेहद भावुक हो गए थे धोनी