Most Popular Asian Team On Twitter In April: महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में एक है. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल खिताब (IPL Title) पर कब्जा जमाया है. चेन्नई सुपर किंग्स से ज्यादा बार आईपीएल टाइटल महज मुंबई इंडियंस ने जीता है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स की पॉपुलरिटी किसी से छिपी नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फैंस के बीच गजब की दीवानगी देखी जाती रही है.


ट्विटर पर सबसे पॉपुलर एशियन टीम है चेन्नई सुपर किंग्स


अब Deportes & Finanzas की एक रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ट्विटर पर सबसे पॉपुलर एशियन टीम है. यानि, ट्विटर पर महेन्द्र सिंह धोनी की टीम को चाहने वाले फैंस की तादाद सबसे ज्यादा है. हालांकि, यह आंकड़ा अप्रैल महीने का है... लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं कि चेन्नई सुपर किंग्स के चाहने वालों की तादाद लाखों में है. वहीं, इस टीम के लिए आईपीएल 2023 सीजन शानदार गुजर रहा है.






चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?


फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. अब तक इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 15 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रन रेट +0.381 है.


ये भी पढ़ें-


WTC Final: खिलाड़ियों की चोट से परेशान टीम इंडिया के लिए ओवल से आई डराने वाली तस्वीर, पिच और मैदान में नहीं दिख रहा फर्क


IPL 2023 Playoffs: DC-SRH बाहर, गुजरात ने टॉप-2 में पक्की की जगह, अब प्लेऑफ के 3 स्पॉट के लिए 7 टीमें दावेदार