आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. इससे पहले सभी टीमें तैयारी में जुट गई हैं. अधिकतर टीमों ने अपनी नई जर्सी भी लॉन्च की है. राजस्थान रॉयल्स ने भी नई जर्सी लॉन्च की है. हाल ही में टीम ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें युजवेंद्र चहल एक होटल में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. चहल के इस वीडियो को देखकर शायद ही आप हंसी रोक पाएं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.


राजस्थान ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें चहल एक होटल में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे कहते हैं कि बीवी को खाना खिलाने लाया हूं. इसके बाद वे खाने का ऑर्डर देते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन उनका यह अंदाज इतना फनी होता है कि इसे देखकर शायद ही कोई हंसी रोक पाए. चहल के इस वीडियो को  सोशल मीडिया पर फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर कई तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.


गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में युजवेंद्र चहल को 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. चहल इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे. वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.






यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक को पूरे हुए 10 साल, आज ही के दिन 'क्रिकेट के भगवान' ने रचा था इतिहास


सुरेश रैना के फैंस के लिए खुशी की खबर, IPL में अब ये जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे