RR vs RCB: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर (IPL 2022 Qualifier 2) खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम जहां फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी तो वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं थम जाएगा. क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 


एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर
चहल (Yuzvendra Chahal) आज अगर राजस्थान रॉयल्स  के खिलाफ 1 विकेट अपने नाम करते हैं तो वह एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) को पीछे छोड़ देंगे. ताहिर ने 2019 में 26 विकेट अपने नाम किए थे. अभी तक आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर इमरान ताहिर ही थे. आईपीएल 2022 में अब तक चहल ने 15 मुकाबलों में 17.76 की औसत और 7.70 की इकॉनमी से 26 विकेट अपने नाम किए हैं. अभी पर्पल कैप भी उन्हीं के पास है. 


आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज



  • युजवेंद्र चहल: 26 विकेट

  • वनेंदु हसरंगा: 25 विकेट

  • कगिसो रबाडा: 23 विकेट

  • उमरान मलिक: 22 विकेट

  • कुलदीप यादव: 21 विकेट


यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं चहल
इसके अलावा चहल के पास अपनी पुरानी टीम के खिलाफ इतिहास रचने का मौका है. चहल अगर बैंगलोर के खिलाफ दो विकेट झटक लेते हैं तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. इस दौरान वह अमित मिश्रा (amit mishra) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अमित मिश्रा ने आईपीएल में 154 मैचों में 23.95 की औसत से 166 विकेट लिए हैं. इसके अलावा चहल ने 129 मैचों में 165 विकेट लिए हैं. ऐसे में चहल के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. 


आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट



  • ड्वेन ब्रावो: 183 विकेट

  • लसिथ मलिंगा: 170 विकेट

  • अमित मिश्रा: 166 विकेट

  • युजवेंद्र चहल: 165 विकेट

  • पीयूष चावला: 157 विकेट


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: 9 मई को होने वाली थी रजत पाटीदार की शादी, तभी RCB का एक खिलाड़ी हुआ चोटिल और बदल गया पूरा प्लान


RCB vs RR: संजु सैमसन और वानिंदु का रोचक होगा आमना-सामना, चहल और कार्तिक की टक्कर भी रहेगी दिलचस्प