Gujarat Titans IPL 2022 Winner Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया है. गुजरात ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही पांड्या के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गए. वे डेब्यू सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. गुजरात की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत की हस्तियों ने टीम और पांड्या को बधाई दी. इस जीत के बाद हार्दिक की काफी तारीफ की जा रही है. 


कप्तान हार्दिक ने राजस्थान के खिलाफ फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. हार्दिक ने 34 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके. मुकाबले में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 131 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात के लि शुभमन गिल और डेविड मिलर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. 


गुजरात की जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर हार्दिक पांड्या की तारीफ की. उन्होंने पूरी टीम को जीत के लिए बधाई दी. सुरेश रैना ने भी खिलाड़ियों और पांड्या की जमकर तारीफ की. इनके साथ-साथ वीवीएस लक्ष्मण, मयंक अग्रवाल और वेंकटेश प्रसाद समेत कई लोगों ने टीम को बधाई दी.


















यह भी पढ़ें : IPL 2022 Final: आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, जानें किसे-कितने रुपये मिले


GT vs RR Final: ट्रेंट बोल्ट के जाल में फंसे मैथ्यू वेड ने आसानी से गंवाया विकेट, देखें कैचे दे बैठे कैच