KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL-2022) में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद खेलती नजर आएंगी. लखनऊ टीम को आरपीएसजी ग्रुप ने खरीदा है. फ्रैंचाइज़ी ने अभी तक अपनी टीम के नाम का खुलासा नहीं किया है. इसके अलावा टीम के कप्तान और खिलाड़ियों के नाम पर से भी पर्दा नहीं हटा है. इस बीच, सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी है कि केएल राहुल को लखनऊ टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
दरअसल, राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट में बिना किसी स्पॉन्सर स्टिकर के बल्ले से खेलते नजर आए, जिसके बाद एक यूजर ने ट्विटर पर उनका फोटो पोस्ट कर दिया. जिसपर लखनऊ फ्रैंचाइजी के मालिक हर्ष गोयनका ने रिप्लाई किया. राहुल जब बल्लेबाजी करने उतरे तब उनके बल्ले पर कोई भी स्पॉन्सर स्टिकर नज़र नहीं आया. जिसके बाद यूजर ने केएल राहुल का फोटो ट्वीट किया और लिखा कि राहुल के बल्ले में कोई स्पॉन्सर नहीं है.
इस यूजर के ट्वीट पर खुद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक हर्ष गोयनका ने जवाब दिया. यूजर को समझाते हुए उन्होंने लिखा कि क्योंकि उनके बल्ले के पीछे एक स्पॉन्सर होता है. हर्ष गोयनका का ये रिप्लाई सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और दूसरे यूजर्स भी लगातार ही उनसे सवाल कर रहे हैं. गोयनका के इस रिप्लाई से फैंस अंदाजा लगा रहे है कि लखनऊ फ्रैंचाइजी के कप्तान केएल राहुल ही होने वाले हैं.
बता दें कि केएल राहुल को पंजाब किंग्स ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए रिटेन नहीं किया है. राहुल ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में खूब रन बनाए, इसके बावजूद फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान भी थे. राहुल इस वक्त अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. वह जोहान्सबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें कप्तानी सौंपी गई है. रोहित शर्मा के अनफिट होने के कारण वह टीम की कप्तानी करेंगे.
ये भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test: मैच में पिछड़ती टीम इंडिया को राहत देगा एक फैक्ट, वांडरर्स में ये हैं टॉप-4 चेज
Ind vs SA 2nd Test: Johannesburg में इतिहास रचेगी Team India, करेगी 2018 वाला चमत्कार!