Virat Kohli says about golden duck Royal Challengers Bangalore IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के लिए आईपीएल 2022 कुछ खास नहीं रहा. वे हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए थे. जबकि इससे पहले भी वे एक बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. कोहली ने इसको लेकर हाल ही में प्रतिक्रिया दी है. कोहली ने आरसीबी को दिए इंटरव्यू में कहा कि गोल्डन डक ने उन्हें सब कुछ दिखा दिया. 


आरसीबी के मिस्टर नाग्स ने कोहली का इंटरव्यू लिया. इस दौरान कोहली ने गोल्डन डक पर कहा, ''मुझे लगता है कि मेरे करियर में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. लेकिन अब मैंने सब कुछ देख लिया है. इस खेल ने मुझे दिखाया है.'' उन्होंने लोगों का जिक्र करते हुए कहा, ''वे मुझे नहीं समझते हैं. वे इस बात को भी महसूस नहीं कर सकते हैं कि मैं क्या महसूस करता हूं. वे मेरा जीवन नहीं जी सकते हैं और न ही उन पलों को जी सकते हैं.''


उन्होंने एबी डिविलियर्स को याद करने को लेकर कहा, ''मैं उन्हें रेगुलर मिस करता हूं. वे अभी यूएस में हैं और गोल्फ देख रहे हैं. हम अक्सर मैसेज पर बात करते रहते हैं.''   






यह भी पढ़ें : IPL 2022: SRH के इस बैट्समैन के शॉट बॉलर्स पर पड़ेंगे भारी, वीडियो में देखें अटैकिंग बैटिंग स्टाइल


IPL 2022: 'जब मुंबई आया तो मेरे पास कपड़े नहीं थे, दो-तीन दिन टॉवेल लपेटकर निकाले', रोवमैन पॉवेल ने सुनाया किस्सा